chhod gaye balam mujhe - lata mangeshkar & mukesh lyrics
छोड़ गए, बालम, मुझे हाय अकेला छोड़ गए
तोड़ गए, बालम, मेरा प्यार*भरा दिल तोड़ गए
छोड़ गए, बालम, मुझे हाय अकेला छोड़ गए
छूट गया, बालम, हाय साथ हमारा छूट गया
टूट गया, बालम, मेरा प्यार*भरा दिल टूट गया
फूल संग मुस्काए कलियाँ, मैं कैसे मुस्काऊँ?
बादल देख के भर आईं अखियाँ
बादल देख के भर आईं अखियाँ, छम*छम नीर बहाऊँ
मैं छम*छम नीर बहाऊँ
छूट गया, बालम, हाय साथ हमारा छूट गया
टूट गया, बालम, मेरा प्यार*भरा दिल टूट गया
दिल की लगी को क्या कोई जाने, मैं जानूँ, दिल जाने
पलकों की छाया में नाचें
पलकों की छाया में नाचें दर्द*भरे अफ़साने
हाय, दर्द*भरे अफ़साने
छोड़ गए, बालम, मुझे हाय अकेला छोड़ गए
तोड़ गए, बालम, मेरा प्यार*भरा दिल तोड़ गए
पहले मन में आग लगी और फिर बरसी बरसात
ऐसी चली बिरह की आँधी
ऐसी चली बिरह की आँधी, तड़पत हूँ दिन*रात
हाय, मैं तड़पत हूँ दिन*रात
छूट गया, बालम, हाय साथ हमारा छूट गया
छोड़ गए, बालम, मुझे हाय अकेला छोड़ गए
Random Song Lyrics :
- if you love me - michael schulte & norma jean martine lyrics
- 바보같은 미소 (foolish smile) - chae jung an (채정안) lyrics
- peel the seal - sicksid lyrics
- loving you - mad anthony lyrics
- ode - slump6s lyrics
- rosie, the riveter - four vagabonds lyrics
- sun and moon (sped up) - dept (뎁트) lyrics
- sailor moon - haranczykov lyrics
- monsters in tinsel town - astrovamps lyrics
- satin only - ammonia lyrics