
o saki saki ओ साक़ी-साक़ी song lyrics | lyricsdhayari - lakhan meshra lyrics
o saki saki ओ साक़ी*साक़ी song lyrics (in hindi, english) | batla house | neha kakkar | lyricsdhayari
o saki saki ओ साक़ी*साक़ी song lyrics | lyricsdhayari
मैं तेरी आँखों का साहिल
मैं तुम्हारा दिल के ही क़ाबिल
तू मुसाफ़िर, मैं तेरी मंज़िल
इश्क़ का दरिया बहता है
“डूब जा रहा है,” तुज़से कहता है
हाँ, मेरी ख्वाबो में आ के मिल
हाँ, वो साथी क्या दिल में जिसका ग़म ना हो?
लुट गया समझो, जिनके हम ना हों
(साक़ी*साक़ी, सा …)
ओ, साक़ी*साक़ी, रे, साक़ी*साक़ी
आ, पास आ, रह ना हो कोई ख्वाहिश बख्शी
ओ, साक़ी*साक़ी, रे, साक़ी*साक़ी
आ, पास आ, रह ना हो कोई ख्वाहिश बख्शी
तुम्हारी जैसी माशूक़ मुझे यार चाहिए
ना पैसा चाहिए, ना ही क़रार चाहिए
हो, तुम्हारी जैसी माशूक की मुझे यार चाहिए
ना पैसा चाहिए, ना ही क़रार चाहिए
ये हुस्न का है खुमार मेरा, तुझ पे है छाया जो
क़ुर्बां हुआ जो मुझसे पे खुशनसीब बड़ा है वो
हाँ हाँ, वो साथी क्या गंभीर दिल में जिसके ग़म ना हो?
लुट गया समझोन्त, जिनके हम ना हों
(साक़ी*साक़ी, सा …)
ओ, साक़ी*साक़ी, रे, साक़ी*साक़ी
आ, पास आ, रह ना हो कोई ख्वाहिश बख्शी
ओ, साक़ी*साक़ी, रे, साक़ी*साक़ी
आ, पास आ, रह ना हो कोई ख्वाहिश बख्शी……
Random Song Lyrics :
- kiss the rain - classical study music lyrics
- ah! le petit vin blanc - michèle dorlan lyrics
- sucks to be you - emma blackery lyrics
- oranges and lemons - sleep magic baby music lyrics
- love eyes - lauren faith lyrics
- x-men - chief keef lyrics
- allokinetic - stolas lyrics
- breathing in stereo - modern baseball lyrics
- tre sorelle - claudio villa lyrics
- con me - izi lyrics