kitni hasrat hai humein - kumar sanu & sadhana sargam lyrics
[chorus]
कितनी हसरत है हमें तुम से दिल लगाने की
कितनी हसरत है हमें तुम से दिल लगाने की
पास आने की, तुम्हें ज़िंदगी में लाने की
[chorus]
मैं दिल की बात भला कैसे कहूँ? कैसे कहूँ?
कितनी हसरत है हमें तुम से दिल लगाने की
पास आने की, तुम्हें ज़िंदगी में लाने की
[verse 1]
जान*ए*मन, जान*ए*अदा हो तुम
मेरी धड़कन की सदा हो तुम
जान*ए*मन, जान*ए*अदा हो तुम
मेरी धड़कन की सदा हो तुम
मेरी साँसों की ज़रूरत हो
दिलरुबा, जान*ए*वफ़ा हो तुम
[chorus]
मैं दिल की बात भला कैसे कहूँ? कैसे कहूँ?
कितनी हसरत है हमें तुम से दिल लगाने की
पास आने की, तुम्हें ज़िंदगी में लाने की
[chorus]
कितनी हसरत है हमें तुम से दिल लगाने की
पास आने की, तुम्हें ज़िंदगी में लाने की
मैं दिल की बात भला कैसे कहूँ? कैसे कहूँ?
कितनी हसरत है हमें तुम से दिल लगाने की
[verse 2]
गुल की ख़ुशबू है हवाओं में
मैं चलूँ प्यार की राहों में
मेरी यादों में, सदाओं में
तुम हो ख़्वाबों में, निगाहों में
है यही मेरी दुआ रब से
मैं रहूँ तेरी पनाहों में
[chorus]
मैं दिल की बात भला कैसे कहूँ? कैसे कहूँ?
कितनी हसरत है हमें तुम से दिल लगाने की
पास आने की, तुम्हें ज़िंदगी में लाने की
[chorus]
मैं दिल की बात भला कैसे कहूँ? कैसे कहूँ?
कितनी हसरत है हमें तुम से दिल लगाने की
पास आने की, तुम्हें ज़िंदगी में लाने की
मैं दिल की बात भला कैसे कहूँ? कैसे कहूँ?
Random Song Lyrics :
- angle mort (acte 3) - tiers monde lyrics
- please love me (romanized) - colde lyrics
- meisje (zo lelijk als de nacht) - dj madman lyrics
- d lector- all i i know contest entry - young fade lyrics
- put a donk on it - the blackout crew lyrics
- a canção tonta - walt disney records lyrics
- sweet dreams - ruben block lyrics
- millions (freestyle) - billy eff le chef lyrics
- 2000 meter i frit fald - katinka lyrics
- finn bikkjen - casiokids lyrics