lirikcinta.com
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z 0 1 2 3 4 5 6 7 8 9 #

naino ke dwaar - kratu bhatt lyrics

Loading...

naino ke dwaar lyrics
तुम बन्दनवार सजे रखना
नयनों के द्वार खुले रखना
मैं सपनों में आ जाऊँगी।।

तुम पथ में दीप संजो रखना
पग*बरने पलक बिछा रखना
मैं होले से आ जाऊँगी।।

पपीहे की आर्त पुकारों से
ये विरही मन व्याकुल होगा।

शीतल चन्द्र फुहारों*से*
सुरभित नन्दन वन होगा
वीणा के तार सधे रखना
उनमें गुंजार भरे रखना

मैं कानों में गा जाऊँगी।।

कलियों से सेज सजी रखना
कुमकुम के थाल भरे रखना
मैं तन मन में रम जाऊँगी।।

Random Song Lyrics :

Popular

Loading...