kabhi aayine pe likha tujhe - kk & rashid khan lyrics
कभी आईने पे लिखा तुझे
कभी आँसुओं से मिटा दिया
कभी ख़त समझ के पढ़ा तुझे
कभी diary में छुपा दिया
कभी आईने पे लिखा तुझे
कभी आँसुओं से मिटा दिया
कभी ख़त समझ के पढ़ा तुझे
कभी diary में छुपा दिया
एक पल भी तू मुझ से होता नहीं है जुदा
ऐ ख़ुदा, ऐ ख़ुदा, ऐ ख़ुदा, ऐ ख़ुदा
ऐ ख़ुदा, ऐ ख़ुदा, ऐ ख़ुदा, ऐ ख़ुदा
seek me in your heart
you gotta reach out for my love
तेरी तमन्ना आँखों में लेके परछाइयों का पीछा किया
तेरी तमन्ना आँखों में लेके परछाइयों का पीछा किया
हर अजनबी से तेरा पता मैं दीवानों की तरह पूछा किया
दीवानों की तरह मैं पूछा किया
तुझ बिन यूँ लगता है, दिल है कहीं गुमशुदा
ऐ ख़ुदा, ऐ ख़ुदा, ऐ ख़ुदा, ऐ ख़ुदा
ऐ ख़ुदा, ऐ ख़ुदा, ऐ ख़ुदा, ऐ ख़ुदा
तू ये ना जाने
कैसे तेरे बिन रोया है पल*पल ये दिल मेरा
तू ये ना जाने
कैसे तेरे बिन रोया है पल*पल ये दिल मेरा
आँसू किसी ने पोंछे ना मेरे
तो याद आँचल तेरा, तो याद आँचल तेरा
तन्हाई में अक्सर सुनता हूँ तेरी सदा
ऐ ख़ुदा, ऐ ख़ुदा, ऐ ख़ुदा, ऐ ख़ुदा
ऐ ख़ुदा, ऐ ख़ुदा, ऐ ख़ुदा, ऐ ख़ुदा
Random Song Lyrics :
- stab - twiztid lyrics
- stanco morto - loui2 lyrics
- let me love you now - lloyiso lyrics
- whatuneed - kaystrueno lyrics
- judgment day - флейм (fleym) lyrics
- rollinu be shaikos - micro one lyrics
- 2 face - sahbabii lyrics
- greatest - ayip lyrics
- inspiration - sevenths lyrics
- 一切還好 (all is well) - 陳奕迅 (eason chan) lyrics