
o jaana (from "raaz - the mystery continues") - kk & raju singh lyrics
मैं वहाँ, जहाँ पे तू है, मेरा इश्क़ तो जुनूँ है
ओ, जाना, ओ, जाना
मैं वहाँ, जहाँ पे तू है, मेरा इश्क़ तो जुनूँ है
ओ, जाना
हर वक्त तू ही तू है, हर सिम्त तू ही तू है
ओ, जाना
तू साथ मेरे हरदम, चाहे कहीं भी हूँ
ओ, जाना
मैं वहाँ, जहाँ पे तू है, मेरा इश्क़ तो जुनूँ है
ओ, जाना
दिन*रात सोचता हूँ
तुझे इतना प्यार मैं दूँ
जो कभी उतर ना पाए
तुझे वो खुमार मैं दूँ
मुझे ऐसे तू कुछ मिला है
जैसे की कोई दुआ है
तुझपे कोई आँच आए
तो मैं खुद को भी जला लूँ
हर दिन मुझी में तू है, हर शब मुझी में तू है
हर दिन मुझी में तू है, हर शब मुझी में तू है
ओ, जाना
मैं वहाँ, जहाँ पे तू है, मेरा इश्क़ तो जुनूँ है
ओ, जाना, ओ, जाना
हर पल तुझे संभालूँ
तेरे सारे गम उठा लूँ
मेरा दिल तो ये ही चाहे
तुझे रूह में सजा लूँ
तेरा अक्स नूर सा है
तू एक सुरूर सा है
दिलकश तेरी अदा का
हर लम्हा मैं चुरा लूँ
हरदम खुदी में तू है, मेरी बेखुदी में तू है
हरदम खुदी में तू है, मेरी बेखुदी में तू है
ओ, जाना
मैं वहाँ, जहाँ पे तू है, मेरा इश्क़ तो जुनूँ है
ओ, जाना, ओ, जाना
Random Song Lyrics :
- night kick - the true blue lyrics
- just raps and stuff - dredecoy lyrics
- only darkness lies ahead - without grief lyrics
- hold tight - dflo lyrics
- tu gracia - rene gonzalez lyrics
- you could’ve said goodbye - alexis lyrics
- i am titanium - gavin mikhail lyrics
- sur les nerfs - jeff le nerf lyrics
- crossburner - the dillinger escape plan lyrics
- shirtoffshawty - top5 lyrics