lirikcinta.com
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z 0 1 2 3 4 5 6 7 8 9 #

o meri jaan (from "life in a metro") - kk & pritam lyrics

Loading...

दिल ख़ुदगर्ज़ है, फिसला है ये फिर हाथ से
कल उसका रहा, अब है तेरा इस रात से
दिल ख़ुदगर्ज़ है, फिसला है ये फिर हाथ से
कल उसका रहा, अब है तेरा इस रात से

ओ, मेरी जाँ, ooh*ooh, ooh*ooh
ओ, मेरी जाँ, ooh*ooh, ooh*ooh
ओ, मेरी जाँ

तू आ गया यूँ नज़र में
जैसे सुबह दोपहर में
मदहोशी यूँ ही नहीं दिल पे छाई
निय्यत ने ली अंगड़ाई
छुआ तूने कुछ इस तरह
बदली फ़िज़ा, बदला समाँ

ओ, मेरी जाँ, ooh*ooh, ooh*ooh
ओ, मेरी जाँ, ooh*ooh, ooh*ooh
ओ, मेरी जाँ

नाता समझे ना, हाँ, ये दिल मेरा
जानूँ ना, जानूँ ना, इसको क्या हुआ
तेरी बाँहों की फिर से ढूँढे ये पनाह
तू है कहाँ? तू है कहाँ?

ओ, मेरी जाँ, मेरी जाँ, मेरी जाँ, मेरी जाँ, ooh*ooh, ooh*ooh
ओ, मेरी जाँ, मेरी जाँ, मेरी जाँ, मेरी जाँ, ooh*ooh, ooh*ooh
ओ, मेरी जाँ, मेरी जाँ, मेरी जाँ, मेरी जाँ, ooh*ooh, ooh*ooh
ओ, मेरी जाँ, मेरी जाँ, मेरी जाँ, मेरी जाँ, ooh*ooh, ooh*ooh
ओ, मेरी जाँ

Random Song Lyrics :

Popular

Loading...