o meri jaan (from "life in a metro") - kk & pritam lyrics
दिल ख़ुदगर्ज़ है, फिसला है ये फिर हाथ से
कल उसका रहा, अब है तेरा इस रात से
दिल ख़ुदगर्ज़ है, फिसला है ये फिर हाथ से
कल उसका रहा, अब है तेरा इस रात से
ओ, मेरी जाँ, ooh*ooh, ooh*ooh
ओ, मेरी जाँ, ooh*ooh, ooh*ooh
ओ, मेरी जाँ
तू आ गया यूँ नज़र में
जैसे सुबह दोपहर में
मदहोशी यूँ ही नहीं दिल पे छाई
निय्यत ने ली अंगड़ाई
छुआ तूने कुछ इस तरह
बदली फ़िज़ा, बदला समाँ
ओ, मेरी जाँ, ooh*ooh, ooh*ooh
ओ, मेरी जाँ, ooh*ooh, ooh*ooh
ओ, मेरी जाँ
नाता समझे ना, हाँ, ये दिल मेरा
जानूँ ना, जानूँ ना, इसको क्या हुआ
तेरी बाँहों की फिर से ढूँढे ये पनाह
तू है कहाँ? तू है कहाँ?
ओ, मेरी जाँ, मेरी जाँ, मेरी जाँ, मेरी जाँ, ooh*ooh, ooh*ooh
ओ, मेरी जाँ, मेरी जाँ, मेरी जाँ, मेरी जाँ, ooh*ooh, ooh*ooh
ओ, मेरी जाँ, मेरी जाँ, मेरी जाँ, मेरी जाँ, ooh*ooh, ooh*ooh
ओ, मेरी जाँ, मेरी जाँ, मेरी जाँ, मेरी जाँ, ooh*ooh, ooh*ooh
ओ, मेरी जाँ
Random Song Lyrics :
- радиохэд (radiohead) - влажность (vlajnost') lyrics
- delft freestyle - yang bera lyrics
- la miel de su saliva - banda el recodo de cruz lizárraga lyrics
- dalej mamy jak zwykle - tommyeagle lyrics
- lackluster - broken jaw lyrics
- im losing my feelings - cassie's bad memories lyrics
- good kaif - dimaok™ lyrics
- tend - gem club lyrics
- тошноту (shadow angel remix) - shadow angel lyrics
- berzerk - ali20gh00 lyrics