mere bina (unplugged) - kk & pritam lyrics
मेरे बिना मैं रहने लगा हूँ
तेरी हवा में बहने लगा हूँ
जाने मैं कैसे तेरा हुआ हूँ
मुझे तो लगता है
मैं शायद तेरे दिल की दुआ हूँ, हाँ
तुझको जो पाया, आ*हा, तो जीना आया
अब ये लम्हा ठहर जाए, थम जाए
बस जाए हम दोनों के दरमियाँ
तुझको जो पाया, आ*हा, तो जीना आया
अब ये लम्हा ठहर जाए, थम जाए
बस जाए हम दोनों के दरमियाँ
पहले से ज़्यादा मैं जी रहा हूँ
तेरे दिल से मैं तो जुड़ा हूँ
राहों पे तेरी मैं तो चला हूँ
तू मेरी मंज़िल है
तेरे क़दमों पे बस रुकने लगा हूँ, हाँ
तुझको जो पाया, आ*हा, तो जीना आया
अब ये लम्हा ठहर जाए, थम जाए
बस जाए हम दोनों के दरमियाँ
तुझको जो पाया, आ*हा, तो जीना आया
अब ये लम्हा ठहर जाए, थम जाए
बस जाए हम दोनों के दरमियाँ
तेरी नज़र में नई सी अदा है
नया सा नशा भी घुला है
कई दिनों से बंधा था बादल जो
तेरे ही बालों में खुला है
तेरी हदों में मेरी बसर है
अब तुझे भी जाना किधर है?
जहाँ रहे तू, मैं वो जहाँ हूँ
जिसे जिए तू, मैं वो समाँ हूँ
तेरी वजह से नया*नया हूँ
मैंने कहा ना पहले
अब तो ये मैं कहने लगा हूँ, हाँ
तुझको जो पाया, आ*हा, तो जीना आया
अब ये लम्हा ठहर जाए, थम जाए
बस जाए हम दोनों के दरमियाँ
तुझको जो पाया, आ*हा, तो जीना आया
अब ये लम्हा ठहर जाए, थम जाए
बस जाए हम दोनों के दरमियाँ
Random Song Lyrics :
- mind the gap - scouting for girls lyrics
- heart of texas - laci kaye booth lyrics
- chiều đồng quê - h2k lyrics
- love songs - shaarp lyrics
- die see - simple existenz lyrics
- paradise - thékho lyrics
- entitlement - cam thomas lyrics
- geocities - kaj strife lyrics
- caffeine - maisie peters lyrics
- greeze - shxdow lyrics