
awaarapan banjarapan, pt. 1 - kk & m.m. keeravani lyrics
आवारापन, बंजारापन, एक ख़ला है सीने में
हर दम, हर पल बेचैनी है, कौन बला है सीने में?
इस धरती पर जिस पल सूरज रोज़ सवेरे उगता है
इस धरती पर जिस पल सूरज रोज़ सवेरे उगता है
अपने लिए तो ठीक उसी पल रोज़ ढला है सीने में
आवारापन, बंजारापन, एक ख़ला है सीने में
जाने ये कैसी आग लगी है, इसमें धुआँ, ना चिंगारी
जाने ये कैसी आग लगी है, इसमें धुआँ, ना चिंगारी
हो*ना*हो, इस बार कहीं कोई ख़ाब जला है सीने में
आवारापन, बंजारापन, एक ख़ला है सीने में
जिस रस्ते पर तपता सूरज सारी रात नहीं ढलता
जिस रस्ते पर तपता सूरज सारी रात नहीं ढलता
इश्क़ की ऐसी राहगुज़र को हमने चुना है सीने में
आवारापन, बंजारापन, एक ख़ला है सीने में
कहाँ किसी के लिए है मुमकिन सबके लिए एक सा होना
कहाँ किसी के लिए है मुमकिन सबके लिए एक सा होना
थोड़ा सा दिल मेरा बुरा है, थोड़ा भला है सीने में
आवारापन, बंजारापन, एक ख़ला है सीने में
Random Song Lyrics :
- weapon - english version - meng jia (孟佳) lyrics
- bitch i'm a hoosier - stephen bones quire lyrics
- зима без тебя (zima bez teba) - ni ky, yukan lyrics
- wild out - rajahwild lyrics
- leil - soulja lyrics
- spirit mission - sure sure lyrics
- kopi luwak - o.s.t.r. lyrics
- エンドロール (end roll) - 我生 (gao) lyrics
- traphouse - letwelvee "twelve" lyrics
- пыяла (glass) - алёна блёстка (alyona blyostka) lyrics