tere bina zindagi se koi shikavaa to nahin - kishore kumar lyrics
तेरे बिना ज़िन्दगी से कोई
शिकवा तो नहीं, शिकवा नहीं
शिकवा नहीं, शिकवा नहीं
तेरे बिना ज़िन्दगी भी लेकिन
ज़िन्दगी तो नहीं, ज़िन्दगी नहीं
ज़िन्दगी नहीं, ज़िन्दगी नहीं
तेरे बिना ज़िन्दगी से कोई
शिकवा तो नहीं..
(काश ऐसा हो
तेरे क़दमों से चुन के मंज़िल चलें
और कहीं दूर कहीं) x 2
तुम गर साथ हो
मंज़िलों की कमी तो नहीं
तेरे बिना ज़िन्दगी से कोई
शिकवा तो नहीं, शिकवा नहीं,
शिकवा नहीं, शिकवा नहीं
(जी में आता है
तेरे दामन में सर छुपा के हम
रोते रहें, रोते रहें) x 2
तेरी भी आँखों में
आँसुओं की नमी तो नहीं
तेरे बिना ज़िन्दगी से कोई
शिकवा तो नहीं, शिकवा नहीं
शिकवा नहीं, शिकवा नहीं
तेरे बिना ज़िन्दगी भी लेकिन
ज़िन्दगी तो नहीं, ज़िन्दगी नहीं,
ज़िन्दगी नहीं, ज़िन्दगी नहीं
(तुम जो कह दो तो
आज की रात चाँद डूबेगा नहीं
रात को रोक लो) x 2
रात की बात है
और ज़िन्दगी बाकी तो नहीं
तेरे बिना ज़िन्दगी से कोई
शिकवा तो नहीं, शिकवा नहीं
शिकवा नहीं, शिकवा नहीं
तेरे बिना ज़िन्दगी भी लेकिन
ज़िन्दगी तो नहीं, ज़िन्दगी नहीं
ज़िन्दगी नहीं, ज़िन्दगी नहीं
तेरे बिना ज़िन्दगी से कोई
शिकवा तो नहीं
Random Song Lyrics :
- zip lxck - yxungrxnin lyrics
- fire in the booth - loyle carner lyrics
- days - cool ghouls lyrics
- when big joan sets up - captain beefheart & his magic band lyrics
- the embrace - cayea lyrics
- push twist and turn - devil in me lyrics
- je rêve - raphael lyrics
- insomnia - fornicras lyrics
- chamber music - ballakž sissoko lyrics
- supervillain - pawzilla lyrics