![lirikcinta.com](https://www.lirikcinta.com/statik/logonew.png)
pal pal dil ke paas (from "blackmail") - kishore kumar lyrics
[chorus]
पल*पल दिल के पास तुम रहती हो
पल*पल दिल के पास तुम रहती हो
“जीवन मीठी प्यास,” ये कहती हो
पल*पल दिल के पास तुम रहती हो
[verse 1]
हर शाम आँखों पर तेरा आँचल लहराए
हर रात यादों की बारात ले आए
मैं साँस लेता हूँ, तेरी खुशबू आती है
एक महका*महका सा पैग़ाम लाती है
मेरे दिल की धड़कन भी तेरे गीत गाती है
[chorus]
पल*पल दिल के पास तुम रहती हो
[verse 2]
कल तुझको देखा था मैंने अपने आँगन में
जैसे कह रही थी तुम, “मुझे बाँध लो बंधन में”
ये कैसा रिश्ता है? ये कैसे सपने हैं?
बेगाने होकर भी क्यूँ लगते अपने हैं?
मैं सोच में रहता हूँ, डर*डर के कहता हूँ
[chorus]
पल*पल दिल के पास तुम रहती हो
[verse 3]
तुम सोचोगी क्यों इतना, मैं तुमसे प्यार करूँ
तुम समझोगी दीवाना मैं भी इकरार करूँ
दीवानों की ये बातें, दीवाने जानते हैं
जलने में क्या मज़ा है, परवाने जानते हैं
तुम यूँ ही जलाते रहना, आ*आ कर ख़्वाबों में
[chorus]
पल*पल दिल के पास तुम रहती हो
“जीवन मीठी प्यास,” ये कहती हो
[outro]
पल*पल दिल के पास तुम रहती हो
Random Song Lyrics :
- mine - arden bright lyrics
- bleed - scarlett grace lyrics
- pas mechant - nini l'reuf lyrics
- midnight in paris - soma lyrics
- it makes no difference now - tab hunter lyrics
- no heads up - jevon b lyrics
- dark skies. - unknxwn lyrics
- bad bye my good - jambino lyrics
- smiley boy - thaddeus & crimson lyrics
- lsd (psychedelic insomnia) - yung vex lyrics