lirikcinta.com
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z 0 1 2 3 4 5 6 7 8 9 #

mere sapnon ki rani - kishore kumar lyrics

Loading...

मेरे सपनों की रानी कब आएगी तू ?
आई रुत मस्तानी, कब आएगी तू ?
बीती जाए ज़िंदगानी, कब आएगी तू ?
चली आ, तू चली आ

मेरे सपनों की रानी कब आएगी तू ?
आई रुत मस्तानी, कब आएगी तू ?
बीती जाए ज़िंदगानी, कब आएगी तू ?
चली आ, आ तू चली आ

प्यार की गलियाँ
बागों की कलियाँ
सब रंग रलियाँ
पूछ रही हैं
प्यार की गलियाँ
बागों की कलियाँ
सब रंग रलियाँ
पूछ रही हैं
गीत पनघट पे किस दिन गाएगी तू ?

मेरे सपनों की रानी कब आएगी तू ?
आई रुत मस्तानी, कब आएगी तू ?
बीती जाए ज़िंदगानी, कब आएगी तू ?
चली आ, तू चली आ

फूल सी खिलके
पास आ दिल के
दूर से मिलके
चैन न आये
फूल सी खिलके
पास आ दिल के
दूर से मिलके
चैन न आये
और कब तक मुझे तड़पाएगी तू ?

मेरे सपनों की रानी कब आएगी तू ?
आई रुत मस्तानी, कब आएगी तू ?
बीती जाए ज़िंदगानी, कब आएगी तू ?
चली आ, तू चली आ

क्या है भरोसा
आशिक़ दिल का
और किसी पे
ये आ जाए
क्या है भरोसा
आशिक़ दिल का
और किसी पे
ये आ जाए
आ गया तो
बोहोत पछताएगी तू

मेरे सपनों की रानी कब आएगी तू ?
आई रुत मस्तानी, कब आएगी तू ?
बीती जाए ज़िंदगानी, कब आएगी तू ?
चली आ, तू चली आ

मेरे सपनों की रानी कब आएगी तू ?
आई रुत मस्तानी, कब आएगी तू ?
बीती जाए ज़िंदगानी, कब आएगी तू ?
चली आ, तू चली आ
चली आ, आ तू चली आ
चली आ, तू चली आ
चली आ, आ तू चली आ

Random Song Lyrics :

Popular

Loading...