lirikcinta.com
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z 0 1 2 3 4 5 6 7 8 9 #

aaye tum yaad mujhe (from "mili") - kishore kumar lyrics

Loading...

आये तुम याद मुझे
गाने लगी हर धड़कन
खुशबू लायी पवन
महका चन्दन
आये तुम याद मुझे
गाने लगी हर धड़कन
जिस पल नैनो में सपना तेरा आये
उस पल मौसम पर मेहंदी रच जाये
और तू बन जाये
जैसे दुल्हन
आये तुम याद मुझे
गाने लगी हर धडकन
जब मैं रातो में तारे गिनता हूँ
और तेरे कदमो की आहट सुनता हूँ
लगे मुझे हर तारा
तेरा दरपन
आये तुम याद मुझे
गाने लगी हर धडकन
हर पल मन मेरा
मुझ से कहता है
जिसकी धून में तू खोया रहता है
भर दे फूलो से
उसका दामन
आये तुम याद मुझे
गाने लगी हर धडकन
खुशबू लायी पवन
महका चन्दन
आये तुम याद मुझे
गाने लगी हर धडकन

Random Song Lyrics :

Popular

Loading...