tere bina zindagi se (from "aandhi") - kishore kumar & lata mangeshkar lyrics
[chorus]
तेरे बिना ज़िंदगी से कोई शिकवा तो नहीं
शिकवा नहीं, शिकवा नहीं, शिकवा नहीं
तेरे बिना ज़िंदगी भी लेकिन ज़िंदगी तो नहीं
ज़िंदगी नहीं, ज़िंदगी नहीं, ज़िंदगी नहीं
तेरे बिना ज़िंदगी से शिकवा तो नहीं
[verse 1]
काश ऐसा हो, तेरे क़दमों से चुन के मंज़िल चले
और कहीं, दूर कहीं
काश ऐसा हो, तेरे क़दमों से चुन के मंज़िल चले
और कहीं, दूर कहीं
[chorus]
तुम ‘गर साथ हो, मंज़िलों की कमी तो नहीं
तेरे बिना ज़िंदगी से कोई शिकवा तो नहीं
शिकवा नहीं, शिकवा नहीं, शिकवा नहीं
[verse 2]
जी में आता है, तेरे दामन में सर छुपा के हम
रोते रहें, रोते रहें
जी में आता है, तेरे दामन में सर छुपा के हम
रोते रहें, रोते रहें
तेरी भी आँखों में आँसुओं की नमी तो नहीं
[chorus]
तेरे बिना ज़िंदगी से कोई शिकवा तो नहीं
शिकवा नहीं, शिकवा नहीं, शिकवा नहीं
तेरे बिना ज़िंदगी भी लेकिन ज़िंदगी तो नहीं
ज़िंदगी नहीं, ज़िंदगी नहीं, ज़िंदगी नहीं
[verse 3]
तुम जो कह दो तो आज की रात चाँद डूबेगा नहीं
रात को, रोक लो
तुम जो कह दो तो आज की रात चाँद डूबेगा नहीं
रात को, रोक लो
राज़ की बात है और ज़िंदगी बाक़ी तो नहीं
[chorus]
तेरे बिना ज़िंदगी से कोई शिकवा तो नहीं
शिकवा नहीं, शिकवा नहीं, शिकवा नहीं
तेरे बिना ज़िंदगी भी लेकिन ज़िंदगी तो नहीं
ज़िंदगी नहीं, ज़िंदगी नहीं, ज़िंदगी नहीं
तेरे बिना ज़िंदगी से शिकवा तो नहीं
Random Song Lyrics :
- leave your hat on - etta james lyrics
- dougie was "the last dragon" - iareconscious lyrics
- go ahead - apathy lyrics
- i'm done [chris brown look at me now freestyle] - tyga lyrics
- all i had - tarod rashon lyrics
- chasin paper - gucci mane lyrics
- magma - eli lyrics
- c.rackers i.n a.merikkka - conspirituality lyrics
- thru 2 you - grafter lyrics
- why i love you - jay-z & kanye west lyrics