
legends (b side) - king lyrics
[king “legends (b side)” के बोल]
[intro]
king is in the building!
मैं सीधा दिल में बसूं, मुझे जीत लगे कुछ खास नहीं
मैं तो बस करम करूँ, मुझे फ़ल की कोई आस नहीं
उस की आग लपट*सी तो हमने भी कर दिया ख़ाक ज़माना
अब पास ना आना, मुझे खोखली दुनिया रास नहीं
राजा हम कायनात के, डरते नी किसी बात से
मैं मुँह से क्या बताऊँ? ज़रा जाके अपने पूछ बाप से
दिल्ली से क्या dubai? मेरे shooter ये सारे जानते
चलती बंदूक जो मेरी पैरों पे, बंदे सारे नाचते
[pre*chorus]
aye, मेरा गाना अलग, मैं थोड़ा*सा बंदा ग़लत
मेरे भाईयों को हाथ लगाए कोई, minute से पहले जाता भड़क
मेरा खुद पे कोई ज़ोर नहीं, मैं थोड़ा*सा दिखूँ अलग
आज कितनों के मुँह बंद किए, कितनों के देखो सूखे हलक
[chorus]
मैं hit जैसे badshah, classic honey singh
raftaar ने ढूँढ़ा मुझको, baby, मेरा नाम है king
baby, मेरा नाम है king
[verse]
अभी आया नहीं पर दूर से मेरी बात हुई है
रंग लाया नहीं क्यूँकि काली मेरी रात हुई है
जी पाया नहीं, मेरी मरके दुनिया राख़ हुई है
आज नया जन्म, देखो हुस्न की रानी ख़ाक हुई है
बस लगते हैं दिल जब तक दिल किसी के ये प्यार में जलता नहीं
लोग पूछते हैं मुझसे, “तू फिरसे जो उठके ये प्यार क्यूँ करता नहीं?”
मुझे याद है मेरी जेबें थी खाली, तो दूर सनम था
तब पता चला, सच्चे बंदे का कोई यार क्यूँ बनता नहीं
आज करता हूँ champagne shower, मेरे भाई नहाते हैं
लोग पूछते हैं mummy*papa से, “राजा बेटा कितना कमाते हैं?”
अभी उतना कमाते है, जितने में प्यार की भूख नी लगती
और उतना उड़ाते है, जितने की बंदो की थूथ नी लगती
[pre*chorus]
aye, मेरा गाना अलग, मैं थोड़ा*सा बंदा ग़लत
मेरे भाईयों को हाथ लगाए कोई, minute से पहले जाता भड़क
मेरा खुद पे कोई ज़ोर नहीं, मैं थोड़ा*सा दिखूँ अलग
आज कितनों के मुँह बंद किए, कितनों के देखो सूखे हलक
[chorus]
मैं hit जैसे badshah, classic honey singh
raftaar ने ढूँढ़ा मुझको, baby, मेरा नाम है king
baby, मेरा नाम है king
baby, मेरा नाम है king
Random Song Lyrics :
- zuhause - dota kehr lyrics
- late bloomer - marina maximilian - מארינה מקסימיליאן lyrics
- gal a follow me - maurice cooper lyrics
- my eyes are closed - fox0r lyrics
- wish upon a star - jacob how? lyrics
- youalreadykno - lil shine lyrics
- hand-me-down parade - brandish lyrics
- last train ride - dead hot workshop lyrics
- scrub da ground - splack pack lyrics
- papier - enima lyrics