arzoo-e-na saboor - killerktherapper lyrics
Loading...
[verse]
तेरे हुस्न के अक्स को दिल में पिनहान कर लिया
तो ज़िंदगी में उलफ़त कि नूर बरस गई
तेरी नज़रों में मैं इस कदर खो गया
कि लगा खुदा और तुझमे कोई फरक नहीं
मैं हर इक कागज पे तेरी तस्वीर बनाया करता
फिर अकेला बैठ रोज बतलाया करता
पर रूह जब भी होती थी बेदार
इस सवाल कि तदबीर मांगे कब करूंगा इज़हार
फिर १ शब ऐतमाद से लिख रहा था पैगाम
यही सोच “क्या होगा इज़हार*ए*मोहोब्बत का अंजाम
पर बेखबर था मैं कि किस्मत ऐसा मंजर दिखा देगी
अल्फ़ाज़ों को नज़्म से ही मिटा देगी
इश्कनामा ना जाने कहाँ खो गया
मेरा हम दम मुझसे मिले बिना ही सो गया
मेरा हम दम मुझसे मिले बिना ही सो गया
Random Song Lyrics :
- no chill - cheat codes lyrics
- instantaneous vertical speed - the superweaks lyrics
- webs and yarn - jack arthur lyrics
- juzzboyking trap - juzzboyking lyrics
- unhinged - pratik tushar lyrics
- unbreakable - kaleido lyrics
- whiskey'd my way - morgan wallen lyrics
- butterfly garden - mariah counts lyrics
- the hills of liguria - lucia comnes lyrics
- buzz gibiyim - azel (tr) lyrics