khush-fehmi - kaviish music lyrics
[kaviish music * khush fehmi ]
[ verse 1 ]
घर से हुए दूर तो घर की तरफ़ खिचे हम
लोगों पर इतने मिले ग़म की फ़क़ीर अब लगे हम
तुझे भूल ना जाएँ तो तेरी तस्वीर हम पास रखें
वो ख़ुशी के पल हैं जो हरदम मुझे उदास रखे
क्या होती है क़िस्मत तुम हासिल हो तो लकीर दिखे
दुख हरे हैं लेकिन फूल तुम्हारे ये मुरझा चुके
तेरे यूँ ना मिलने से मुझे दुख ज़रूर मिलते हैं
उस चोर को पैसे नहीं मेरे पास से सिर्फ़ तेरे ख़त मिले
अब ग़म को ख़ुशी मेरी ख़ुदकूसी में दिखती है
ये गीली रेत है तुम्हारे नाम की जो उँगली से मेरी लीपती है
तुम होती हों सामने तभी दुनिया ये ख़ूबसूरत दिखती है
उनमें मेरी सासें हैं जो हवाए तुम्हें छूँकर गुज़रती हैं
तुम नींद ना दो मुझे मगर एक ख़्वाब ज़रूर देना
उस ख़्वाब में हों साथ और वो ख़्वाब ना टूटने देना
हम डूबते हुए पुकारेंगे तुझे और तू भूल जायेगा हमे हाथ देना
लकीरें तो जला लीं हैं मगर उम्मीद*ए*चराग़ नहीं बुझने देना
अब तेरी जो याद ले आए उस बादल का मुझे इंतेज़ार है
वो मिलने नहीं आयेंगे उन्हें पता है हम बेक़रार हैं
ख़ुद का है ख़याल नहीं मुझे तेरे ही ख़याल हैं
क्या तू सचमुच नहीं चाहता मुझे मेरा फिर यही सवाल है
[ verse 2 ]
शिक़ायत का ना करना भी तो एक शिक़ायत है
अब क़यामत का ना होना ही मेरे लिये तो क़यामत है
ये चारागर मुझे ठीक कर के मार देगा
इस से कहो मुझे राहत ना होने में ही राहत है
ज़िंदगी बेकार फिर भी दावा ले कर जिये चले जाने की मेरी आदत है
पर कमी होती है महसूस जब साथ ना मेरे आप हों
तुम्हें मिलना हो मुझसे तो काश ना मेरा वो ख़्वाब हों
तुम बेख़बर हो या पत्थर दिल मैं अनजान हूँ
भले बीत जाए रात इंतेज़ार में बस ये फूल ना ख़राब हों
तेरी नज़रों के साथ धोका करने लगे बाज़ार से आज हम ख़रीद लाए ये शराब क्यों ?
[ verse 3 ]
सच कहूँ !
तुम्हें मुझसे प्यार था ही नहीं
मुझे भी अपने यारों की बात पर भरोसा था ही नहीं
जो आखें होती थी दरवाज़े पर रात भर मेरे लिए
उन आखों मेरा इंतेज़ार था ही नहीं
मेरी हालत का ज़िम्मेदार मुझे मानते हो
पर मेरी हालत का ज़िम्मेदार मैं था ही नहीं
हाँ मुझसे दूर रहोगी तो ख़ुश रहोगी तुम
और मेरी इस बात से उसे इनकार था ही नहीं
काश तुम्हें मालूम होता क्या गुज़री मुझ पर
तो मेरी गली से कभी तू गुज़रता ही नहीं
उसके दिल में मेरे लिए प्यार था ही नहीं
“कविश” तुम्हारे लिए प्यार था ही नहीं
Random Song Lyrics :
- transmissions - silver lyrics
- deutsche sprüche von leben und tod - leonhard lechner lyrics
- slow down - zuba lyrics
- зависим (remix) (addicted) - heronwater lyrics
- bogema999 - dopeinrl lyrics
- i belong to you (phat 'n' phunky club mix) - gina g lyrics
- 왜 불러 (why calling?) - diva (디바) (kor) lyrics
- kai is freaky - freakykai lyrics
- barkin up the wrong tree - larussell lyrics
- sun without moon - oricadia lyrics