tu bhi royega lyrics हिंदी - jyotica tangri lyrics
मेने इश्क़ किया तुझे सोनिया
तूने दी है जुदाई
मेने दी है तुझे दुनिया वे
तूने दी है तन्हाई वे
तूने दर्द दिए है इतने
एम्बर पास तारे है जितने
जग जग के रातो में
मेरी तरह आखो में माहि आँसू
के दागे तू पिरोयेगा
तू भी रोयेगा माहि
तू भी रोयेगा
मेरी तरह तू एक दिन
किसी को खोयेगा
तू भी रोयेगा माहि
तू भी रोयेगा
मेरी तरह तू एक दिन
किसी को खोयेगा
तूने छोड़ दिया यु तनहा
जसे वक्त से बिचड़ा लम हो
माहि वे माहि वे
देखि तेरी खुदगर्जी
एक चली न मेरी मर्जी
माहि वे माहि वे
में होक रही बस तेरी
तूने कदर नहीं की मेरी
जग जग के रातो में
मेरी तरह आखों में
माहि आँसू के दागे तू पिरोयेगा
तू भी रोयेगा माहि
तू भी रोयेगा
मेरी तरह तू एक दिन
किसी को खोयेगा
तू भी रोयेगा माहि
तू भी रोयेगा
मेरी तरह तू एक दिन
किसी को खोयेगा
तेरे बाजो कमली हुयी
मेरी कदर न करदा कोई
जींद मेरी कामिल हुयी तेरे बाद रूह तक रोइ
Random Song Lyrics :
- paper and pen - don cook (rapper) lyrics
- welcome to gilla house - redman lyrics
- king of rap - buddy ogün lyrics
- bang - exclusive lyrics
- bring it on back - jet (band) lyrics
- badman's world - nick buglione (dey bishop) lyrics
- war sucks - the red crayola lyrics
- уходи (go away) - lizer lyrics
- die welt wird uns gehören - vivien wulf lyrics
- we don't mind - novastar lyrics