lirikcinta.com
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z 0 1 2 3 4 5 6 7 8 9 #

meri maa - jubin nautiyal lyrics

Loading...

[intro]
हाँ, हाँ, हाँ, हाँ
हाँ, हाँ, हाँ, हाँ

[verse]
दर्द में भी रह करके
जब तू मुस्कुराती है
बस तेरी ये बातें मेरा
हौसला बढाती है
खामोशियों को मेरी
तू सुन लेती है
चेहरे को पढ़के मेरा
हाल जान जाती है
तेरे क़दमों के नीचे
(hmm)
तेरे कदमो के नीचे
मेरी जन्नतों के निशां
मैंने खुदा नहीं देखा
बस देखा तुझको है माँ

[bridge]
मेरी माँ मेरी माँ
तू जहाँ है मेरा मेरी माँ
मेरी माँ (hmm)
मेरी माँ
आसमां है मेरा मेरी माँ

[outro]
हाँ, हाँ, हाँ, हाँ
हाँ, हाँ, हाँ, हाँ

Random Song Lyrics :

Popular

Loading...