iktara - javed akhtar lyrics
Loading...
iktara lyrics in hindi
ओरे मनवा तू तो बावरा है
तू ही जाने तू क्या सोचता है
तू ही जाने तू क्या सोचता है बावरे
क्यूँ दिखाए सपने तू सोते जागते
जो बरसें सपने बूँद*बूँद
नैनों को मूँद*मूँद
नैनों को मूँद*मूँद
जो बरसें सपने बूँद*बूँद
नैनों को मूँद*मूँद
कैसे मैं चलूँ
देख न सकूं
अनजाने रास्ते
गूंजा सा है कोई इकतारा*इकतारा
गूंजा सा है कोई इकतारा
गूंजा सा है कोई इकतारा*इकतारा
गूंजा सा है कोई इकतारा (इकतारा)
धीमे बोले कोई इकतारा*इकतारा
धीमे बोले कोई इकतारा
गूंजा सा है कोई इकतारा*इकतारा
गूंजा सा है कोई इकतारा
सुन रही हूँ सुध*बुध खोके, कोई मैं कहानी
पूरी कहानी है क्या, किसे है पता
मैं तो किसी की होके, ये भी न जानी
रुत है ये दो पल की या, रहेगी सदा
किसे है पता?
किसे है पता?
Random Song Lyrics :
- no way out - liveartz lyrics
- dark winter - cedroe lyrics
- h.o.m.e.s. - the original brothers and sisters of love lyrics
- i got a woman - carl perkins lyrics
- tindu - mirabai ceiba lyrics
- this song is not a lullaby (feat. the resolutions) - pete the cat lyrics
- syndrom niepolda 51 - lui.gi (pl) lyrics
- бессонница (insomnia) - streepclubb lyrics
- gnarly girl - dxdreak lyrics
- freestyle - bizarrement - deadi lyrics