rustom vahi (male version) - jasraj joshi lyrics
अजनबी हैं सभी
दुश्मन भी दोस्त भी
जान दे के मिले
जान ले के मिले
प्यार तो प्यार है
चाहे जैसे मिले
किसे है फिकर गलत क्या सही
जो जीता यहाँ है रुस्तम वही
यार ही तो प्यार है
हाँ प्यार ही तो हथियार है, रुस्तम का
किसे है फिकर गलत क्या सही
जो जीता यहाँ है रुस्तम वही
तू सोच ले, हर सोच से
है दस क़दम आगे वो
ले जायेगा, आँखों तले
साँसे तेरी चुरा के वो
तू सोच ले, हर सोच से
है दस क़दम आगे वो
ले जायेगा, आँखों तले
साँसे तेरी चुरा के वो
तू कहीं भी छुपे
ढूँढ़ ले वो तुझे
बाज़ी है जान की
जान दे जान ले
आन है तो शान है
कुछ और ही अंदाज़ है रुस्तम का
“जो जीता यहाँ है रुस्तम वही— jasraj joshi
किसे है फिकर ग़लत क्या सही
जो जीता यहाँ है रुस्तम वही
किसे है फिकर ग़लत क्या सही
जो जीता यहाँ है रुस्तम वही
कृपया अपने देश के गाने अपनी भाषा हिंदी में लिखेँ और सच्चे देश-भक्त बने।…प्रियांशु सिंघम
please use hindi instead of english and promote nationalism.
Random Song Lyrics :
- maple - zander brogan lyrics
- mar7aba - yeb (ita) lyrics
- keep going - osamason lyrics
- potrzebuję cię - vixen lyrics
- иов (job) - гр. полухутенко (gr. polukhutenko) lyrics
- libra - lluna lyrics
- venimos a batallar - carlitos [pr] lyrics
- totoy bibo - argus (phl) lyrics
- her new wings - jeremy ledbetter trio lyrics
- good karma (freestyle) - 1up tee lyrics