yaad nahin - jagjit singh lyrics
याद नहीं क्या क्या देखा था
सारे मंज़र भूल गये
याद नहीं क्या क्या देखा था
सारे मंज़र भूल गये
उसकी गलियों से जब गुज़रे
अपना ही घर भूल गये
याद नहीं क्या क्या देखा था
सारे मंज़र भूल गये
उसकी गलियों से जब गुज़रे
अपना ही घर भूल गये
याद नहीं
याद नहीं
ख़ूब गये परदेस के अपने
दीवार-ओ-दर भूल गये
ख़ूब गये परदेस
ख़ूब गये परदेस के अपने
दीवार-ओ-दर भूल गये
शीशमहल ने ऐसा घेरा
मिट्टी के घर भूल गये
उसकी गलियों से जब गुज़रे
अपना ही घर भूल गये
याद नहीं
याद नहीं
मुझको जिन्होने क़त्ल किया है
कोई उन्हे बतलाये “नज़ीर”
मुझको जिन्होने क़त्ल किया है
कोई उन्हे बतलाये “नज़ीर”
मेरी लाश के पहलू
वो अपना ख़न्जर भूल गये
मेरी लाश के पहलू
वो अपना ख़न्जर भूल गये
उसकी गलियों से जब गुज़रे
अपना ही घर भूल गये
याद नहीं क्या क्या देखा था
सारे मंज़र भूल गये
उसकी गलियों से जब गुज़रे
अपना ही घर भूल गये
याद नहीं
Random Song Lyrics :
- hypnosis - snow man lyrics
- a damsel in distress - not of man lyrics
- webnamorada - yung otomebo$ta lyrics
- oxidize - mal form lyrics
- dopamine (with nbdy) - benita lyrics
- into dust (ft. erik næss) - milos lyrics
- untitled song 2 - denoma lyrics
- no need - aleemrk lyrics
- 電話でデート (denwa de date) - 松田聖子 (seiko matsuda) lyrics
- traffic jam - y/i lyrics