utha suraahi - jagjit singh lyrics
उठा सुराही, ये शीशा*ओ*जाम ले, साक़ी
उठा सुराही, ये शीशा*ओ*जाम ले, साक़ी
फिर उसके बाद ख़ुदा का भी नाम ले, साक़ी
उठा सुराही, ये शीशा*ओ*जाम ले, साक़ी
फिर उसके बाद हमें तिश्नगी रहे ना रहे
फिर उसके बाद हमें तिश्नगी रहे ना रहे
फिर उसके बाद हमें तिश्नगी रहे ना रहे
कुछ और देर मुरव्वत से काम ले, साक़ी
कुछ और देर मुरव्वत से काम ले, साक़ी
उठा सुराही, ये शीशा*ओ*जाम ले, साक़ी
फिर उसके बाद जो होगा, वो देखा जाएगा
फिर उसके बाद जो होगा, वो देखा जाएगा
फिर उसके बाद जो होगा, वो देखा जाएगा
अभी तो पीने*पिलाने से काम ले, साक़ी
अभी तो पीने*पिलाने से काम ले, साक़ी
उठा सुराही, ये शीशा*ओ*जाम ले, साक़ी
तेरे हुज़ूर में होश*ओ*ख़िरद से क्या हासिल?
तेरे हुज़ूर में होश*ओ*ख़िरद से क्या हासिल?
तेरे हुज़ूर में होश*ओ*ख़िरद से क्या हासिल?
नहीं है मय तो निगाहों से काम ले, साक़ी
नहीं है मय तो निगाहों से काम ले, साक़ी
उठा सुराही, ये शीशा*ओ*जाम ले, साक़ी
Random Song Lyrics :
- double vision - mary mcguinness lyrics
- reflect freestyle - cal hackett lyrics
- la nuit (en duo avec amel bent) - patrick fiori lyrics
- the chain master - skeletoon lyrics
- 夏夕空 (natsu yuuzora) (orchestral ver.) - 中孝介 (kousuke atari) lyrics
- smile until it hurts - martin hagfors lyrics
- megan - wolfacejoeyy lyrics
- gameshow - stepa lyrics
- my room - omietté lyrics
- сірі туфлі (gray shoes) - schmalgauzen lyrics