lirikcinta.com
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z 0 1 2 3 4 5 6 7 8 9 #

in ashqon ko - jagjit singh lyrics

Loading...

इन अश्कों को “पानी” कहना, भूल नहीं, नादानी है
इन अश्कों को “पानी” कहना, भूल नहीं, नादानी है
तन*मन में जो आग लगा दे
तन*मन में जो आग लगा दे ये तो ऐसा पानी है
इन अश्कों को “पानी” कहना, भूल नहीं, नादानी है

कैसे तुमसे इश्क़ हुआ था, क्या*क्या हम पर बीती है
कैसे तुमसे इश्क़ हुआ था, क्या*क्या हम पर बीती है
सुन लो तो सच्चा अफ़साना, वरना एक कहानी है
तन*मन में जो आग लगा दे ये तो ऐसा पानी है
इन अश्कों को “पानी” कहना, भूल नहीं, नादानी है

शैख़*ओ*बरहमन, ज़ाहिद*ओ*वाइज़, पीरी में ये क्या जानें
शैख़*ओ*बरहमन, ज़ाहिद*ओ*वाइज़, पीरी में ये क्या जानें
भूल भी हो जाती है इसमें, इसका नाम जवानी है
तन*मन में जो आग लगा दे ये तो ऐसा पानी है
इन अश्कों को “पानी” कहना, भूल नहीं, नादानी है

दुख*सुख सहना और ख़ुश रहना, इश्क़ में लाज़िम है ये, सहर
दुख*सुख सहना और ख़ुश रहना, इश्क़ में लाज़िम है ये, सहर
दिल वाले हो, मत घबराओ, ये तो रीत पुरानी है

तन*मन में जो आग लगा दे
तन*मन में जो आग लगा दे ये तो ऐसा पानी है
इन अश्कों को “पानी” कहना, भूल नहीं, नादानी है

Random Song Lyrics :

Popular

Loading...