hothon se chhu lo tum - jagjit singh lyrics
Loading...
होंठों से छू लो तुम
मेरा गीत अमर कर दो
होंठों से छू लो तुम
मेरा गीत अमर कर दो
बन जाओ मीत मेरे
मेरी प्रीत अमर कर दो
होंठों से छू लो तुम
मेरा गीत अमर कर दो
ना उम्र की सीमा हो
ना जन्म का हो बंधन
ना उम्र की सीमा हो
ना जन्म का हो बंधन
जब प्यार करे कोई
तो देखे केवल मन
नयी रीत चलाकर तुम
ये रीत अमर कर दो
आकाश का सूनापन
मेरे तनहा मन में
आकाश का सूनापन
मेरे तनहा मन में
पायल छनकाती तुम
आ जाओ जीवन में
सांसें देकर अपनी
संगीत अमर कर दो
जग ने छीना मुझसे
मुझे जो भी लगा प्यारा
जग ने छीना मुझसे
मुझे जो भी लगा प्यारा
सब जीता किये मुझसे
मैं हरदम ही हारा
तुम हार के दिल अपना
मेरी जीत अमर कर दो
होंठों से छू लो तुम
मेरा गीत अमर कर दो
Random Song Lyrics :
- cowboys in the tub - first hate lyrics
- writing my wrongs - hotboii lyrics
- die in hagerstown - lee sahir lyrics
- still in love - sangstaa lyrics
- adele rolling on the deep (lil prezik remix) - adele, lil prezik lyrics
- breaking the habit - halocene lyrics
- storm cloud baby - the moss [ut] lyrics
- earth, wind and fire - mark radice lyrics
- daze - mellodz lyrics
- tiempo atrás - el virtual lyrics