manzil na de charagh na de - jagjit singh & chitra singh lyrics
[intro]
मंज़िल न दे चराग़ न दे हौसला तो दे
मंज़िल न दे चराग़ न दे हौसला तो दे
तिनके का ही सही तू मगर आसरा तो दे
मंज़िल न दे चराग़ न दे हौसला तो दे
[verse 1]
मैंने ये कब कहा के मेरे हक़ में हो जवाब
मैंने ये कब कहा के मेरे हक़ में हो जवाब
लेकिन ख़ामोश क्यूँ है तू
लेकिन ख़ामोश क्यूँ है तू कोई फ़ैसला तो दे
मंज़िल न दे चराग़ न दे हौसला तो दे
[verse 2]
बरसों मैं तेरे नाम पे खाता रहा फ़रेब
बरसों मैं तेरे नाम पे खाता रहा फ़रेब
मेरे ख़ुदा कहाँ है तू
मेरे ख़ुदा कहाँ है तू अपना पता तो दे
मंज़िल न दे चराग़ न दे हौसला तो दे
[verse 3]
बेशक मेरे नसीब पे रख अपना इख़्तियार
बेशक मेरे नसीब पे रख अपना इख़्तियार
लेकिन मेरे नसीब में
लेकिन मेरे नसीब में क्या है बता तो दे
मंज़िल न दे चराग़ न दे हौसला तो दे
[outro]
तिनके का ही सही तू मगर आसरा तो दे
मंज़िल न दे चराग़ न दे हौसला तो दे
Random Song Lyrics :
- hypocrite - tinecchi lyrics
- sorry - kingcorrea lyrics
- tox-sick - gabe flash lyrics
- the name - constera lyrics
- she’s got you - sara evans lyrics
- μήνυμα στο μπουκάλι (minima sto mpoykali) - vevilos lyrics
- another one - f3nix lyrics
- they call me tiago (her name is margo) - tiagz lyrics
- 1995 - leesta lyrics
- any way - gbasky lyrics