
dekha jo aaina to mujhe sochna pada - jagjit & chitra singh lyrics
देखा जो आईना तो मुझे सोचना पड़ा
देखा जो आईना तो मुझे सोचना पड़ा
ख़ुद से न मिल सका तो मुझे सोचना पड़ा
उस का जो ख़त मिला तो मुझे सोचना पड़ा
अपना सा वो लगा तो मुझे सोचना पड़ा
उस का जो ख़त मिला तो मुझे सोचना पड़ा
मुझ को था ये गुमाँ के मुझी में है इक अना
मुझ को था ये गुमाँ के मुझी में है इक अना
देखी तेरी अना तो मुझे सोचना पड़ा
देखी तेरी अना तो मुझे सोचना पड़ा
दुनिया समझ रही थी के नाराज़ मुझसे है
दुनिया समझ रही थी के नाराज़ मुझसे है
लेकिन वो जब मिला तो मुझे सोचना पड़ा
लेकिन वो जब मिला तो मुझे सोचना पड़ा
इक दिन वो मेरे ऐब गिनाने लगा ‘फ़राग़’
इक दिन वो मेरे ऐब गिनाने लगा ‘फ़राग़’
जब ख़ुद ही थक गया तो मुझे सोचना पड़ा
जब ख़ुद ही थक गया तो मुझे सोचना पड़ा
देखा जो आईना तो मुझे सोचना पड़ा
ख़ुद से न मिल सका तो मुझे सोचना पड़ा
उस का जो ख़त मिला तो मुझे सोचना पड़ा
अपना सा वो लगा तो मुझे सोचना पड़ा
उस का जो ख़त मिला तो मुझे सोचना पड़ा
Random Song Lyrics :
- oh darling - dan lucas (ger) lyrics
- over you - hyolyn (효린) lyrics
- the ones we love (arty remode) - ang (mex) lyrics
- till the end of time - lil dude & goonew lyrics
- far apart - mormor lyrics
- do not disturb - king promise lyrics
- venting - pryyority lyrics
- letters to kara - rusty good lyrics
- sex - perper lyrics
- dein lied - yasmin hutchins lyrics