cigarette - ikka & sez on the beat lyrics
[ikka & sez on the beat “cigarette” के बोल]
[intro]
sez on the beat, boy
[chorus]
कान मेरे बंद, भौंके कोई कुछ भी stuff
cigarette मेरे होंठों पे and i don′t give a f*ck
कान मेरे बंद, भौंके कोई कुछ भी stuff
cigarette मेरे होंठों पे and i don’t give a f*ck
[post*chorus]
किसी का कुछ खाया ना और तू मेरा बाप नहीं
trust n0body, हरी घाँस में हैं साँप कईं
दुश्मन बनके दोस्त हैं, बताते असली नाम नहीं
मुझको ये अकेलापन ही काफ़ी, it′s enough
[chorus]
कान मेरे बंद, भौंके कोई कुछ भी stuff
cigarette मेरे होंठों पे and i don’t give a f*ck
कान मेरे बंद, भौंके कोई कुछ भी stuff
cigarette मेरे होंठों पे and i don’t give a f*ck
[verse 1]
चलूँ काँटों के रास्ते, परिवार के वास्ते
बैठ इनकी पूरी करूँ अपनी ख़्वाहिशों की लाश पे
ग़ुस्सैल मिज़ाज का, रखूँ काम से काम मैं
ना कोई बात करना चाहेगा वैसे भी ज़िंदा लाश से
लड़ूँ मैं हालात से, मेरे भी कुछ राज़ हैं
सब के दर्द अलग, तू करता अपने एहसास है
तू ही तेरा ख़ास, ना टिक किसी की आस पे
सुहाना सफ़र पर ये मंज़िल शमशान है
i don′t f*ck with n0body, trust नहीं है
लड़कियों से बात कम, l*st नहीं है
नहीं करता party, interest नहीं है
मानसिकता मेरी थोड़ी स्वस्थ नहीं है
anxiety अब हिस्सा, कोई कष्ट नहीं है
मुश्किल लगे ना, संघर्ष नहीं है
जीना मजबूरी, कर्ज़ नहीं है
मैं अकेला ही सही, कोई दर्द नहीं है
[chorus]
कान मेरे बंद, भौंके कोई कुछ भी stuff
cigarette मेरे होंठों पे and i don′t give a f*ck
कान मेरे बंद, भौंके कोई कुछ भी stuff
cigarette मेरे होंठों पे and i don’t give a f*ck
[verse 2]
ख़ौफ़ कम, अकेले हम, किसी की भी ज़िल्लतें ना झेलें हम
यकीन नहीं, गिन कर लेते धन, किसी का भी कर्ज़ नहीं, माँ क़सम
मिला नहीं, छीन कर लेते हक़, ये डाकुओं के हाथ हैं
और इस दुनिया पराई में जिसने बनाया, उस भोले का साथ है
जिस से है बनी नहीं, उस से बनाते नहीं
भाईयों को पीठ कभी दिखाते नहीं
जीते तो हम भी, पर हार झुठलाते नहीं
cigarette सुलगाते हैं, कान सुलगाते नहीं
माया किसी की नहीं, हूँ मुसाफ़िर
ये दुनिया चालू तो मैं भी शातिर
ज़ुबानियतों से वाक़िफ़, मैं सब से अलग हूँ
मुझे बोलो काफ़िर
[chorus]
कान मेरे बंद, भौंके कोई कुछ भी stuff
cigarette मेरे होंठों पे and i don′t give a f*ck
कान मेरे बंद, भौंके कोई कुछ भी stuff
cigarette मेरे होंठों पे and i don’t give a f*ck
[post*chorus]
किसी का कुछ खाया ना और तू मेरा बाप नहीं
trust n0body, हरी घाँस में हैं साँप कईं
दुश्मन बनके दोस्त हैं, बताते असली नाम नहीं
मुझको ये अकेलापन ही काफ़ी, it′s enough
[chorus]
कान मेरे बंद, भौंके कोई कुछ भी stuff
cigarette मेरे होंठों पे and i don’t give a f*ck
कान मेरे बंद, भौंके कोई कुछ भी stuff
cigarette मेरे होंठों पे and i don′t give a f*ck
Random Song Lyrics :
- лімб (limbo) - burned time machine lyrics
- ☣️ эnektpo[7]rashhh // da jumpen [mix 。xxxvideos。com] ☣️ - gasuiji lyrics
- alles weggegeven - wende lyrics
- pugni nello stomaco - ett lyrics
- nu-wave - eazzztside lyrics
- on my knees - veracity (band) lyrics
- little girl and the dreadful snake - freakwater lyrics
- lucid dreams - brezden lyrics
- liberty spikes - nobodyproject00, s3van, mottya lyrics
- more than i do - king calaway lyrics