lirikcinta.com
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z 0 1 2 3 4 5 6 7 8 9 #

khalish - hypia & sumit mittal lyrics

Loading...

आज भी
तेरी यादें, बातें, नाते, है सदा
तेरी राहों मे
क्यों आज भी मे खोया हु खड़ा

रेत पर जो थे निशा वो लहरों से मिट गए
बिछड़ के मेरे रास्ते क्यों तुझपे ही थम गए
ये कागज़ी जो सादगी, वो कागज़ भी जल गए
धागे थे बुने जो तेरी यादो के उलझ गए

ख़ास थी
वो रातें जिनपे नाम था तेरा
कुछ बात थी
वो लम्हे जिनमे साथ था तेरा

तन्हाई मे क्यों रोये
खोये मेरे अश्क़ है यहाँ
उलझे क्यों बीते कल के
आज भी कई सवाल है यहाँ

अनजाने रिश्ते ऐसे
सांझा है तेरे मेरे
तस्वीरों मे जो खोए
राज़ है यहाँ

अरमानो के सागर मे
खाली पन क्यों भर आये
छोटे लम्हों को मिलके
ख्वाब सा सजा
आज भी
तेरी यादें, बातें, नाते, है सदा
तेरी राहों मे
क्यों आज भी मे खोया हु खड़ा…

Random Song Lyrics :

Popular

Loading...