lirikcinta.com
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z 0 1 2 3 4 5 6 7 8 9 #

tandav - hirender singh lyrics

Loading...

[intro]

(verse 1)
मुश्किल में मुश्किल बड़ी
जिस दोस्त को है बचाना हमें
वो ही है हमारा दुश्मन
जिसके लिए थी कभी जान भी हाज़िर
आज वही बना जानी दुश्मन।

अब उसको
बचाना भी है
अब उसको
हराना भी है।

(pre*chorus)

ना सोचा था पर हो गया
वक्त रुक गया, दिन सो गया
अब बदले की आग में
जलेगी दुनिया
अब दोस्त बनेगा दुश्मन!

(chorus)
तांडव ये तांडव
है दिलों का ये तांडव
यारों की यारी के
सिलसिलों का है तांडव।
दिल में जो जली वो आग है तांडव
दिल से जो निकली वो राग है तांडव।
ये तांडव है तांडव है तांडव है तांडव।

[verse 2]

रिश्तों की डोर अब टूट रही
वक्त की चाल से बदल रही
कल तक जो था सबसे करीब
आज वही बन गया अजनबी।

किसने सोचा था ऐसा दिन आएगा
जब यारी का दर्द दिल को जलाएगा
अब नफरत की आंधी चलेगी
दोस्ती की नींव को हिला के रखेगी।

(pre*chorus)

कभी सोचना नहीं था कि ऐसे
टूटेंगे वादे, बिखरेंगे ख्वाब
कभी सोचा नहीं था कि ऐसे
बदल जाएगी ये रात।
अब दर्द से हर पल गुजरता है
यादों में बस तेरा चेहरा नज़र आता है
अब समय ने जो खेल खेला
वो दिलों में आग जला गया
अब दोस्त बना है दुश्मन!
(chorus)

तांडव ये तांडव
है दिलों का ये तांडव
यारों की यारी के
सिलसिलों का है तांडव।
दिल में जो जली वो आग है तांडव
दिल से जो निकली वो राग है तांडव।

ये तांडव है तांडव है तांडव है तांडव।

[ build up verse 3]

अब चल आई वो घड़ी
अपने दोस्त को है बचाना हमें
जाना है मौत के मुंह में
और वहाँ से लौट के है आना हमें।

कौन अपना कौन पराया है
हर तरफ़ अंधेरा छाया है
करके ऐलान ये दुनिया को
दोस्त बदला लेने आया है।

(pre*chorus)

ना सोचा था पर हो गया
वक्त रुक गया, दिन सो गया
अब बदले की आग में
जलेगी दुनिया
अब दोस्त बनेगा दुश्मन!
(chorus)

तांडव ये तांडव
है दिलों का ये तांडव
यारों की यारी के
सिलसिलों का है तांडव।
दिल में जो जली वो आग है तांडव
दिल से जो निकली वो राग है तांडव।

ये तांडव है तांडव है तांडव है तांडव।

[bridge]

खा दोस्ती की कसमें
हम तोड़ेंगे ये रस्में
अब कुछ हो जाए
(हो जाए)
हम उसे छोड़ेंगे नहीं।

(pre*chorus)

ना सोचा था पर हो गया
वक्त रुक गया, दिन सो गया
अब बदले की आग में
जलेगी दुनिया
अब दोस्त बनेगा दुश्मन!

(chorus)

तांडव ये तांडव
है दिलों का ये तांडव
यारों की यारी के
सिलसिलों का है तांडव।
दिल में जो जली वो आग है तांडव
दिल से जो निकली वो राग है तांडव।
ये तांडव है तांडव है तांडव है तांडव।
तांडव ये तांडव

[outro]

(chorus)

तांडव ये तांडव
है दिलों का ये तांडव
यारों की यारी के
सिलसिलों का है तांडव।
रोशनी का दूसरा नाम है तांडव
शिव का भेजा फरमान है तांडव
यारों की जान है तांडव
ये तांडव है तांडव है तांडव है तांडव।
तांडव ये तांडव।
(fade out)

[outro]

(chorus)

तांडव ये तांडव
है दिलों का ये तांडव
यारों की यारी के
सिलसिलों का है तांडव।
रोशनी का दूसरा नाम है तांडव
शिव का भेजा फरमान है तांडव
यारों की जान है तांडव
ये तांडव है तांडव है तांडव है तांडव।
तांडव ये तांडव।

Random Song Lyrics :

Popular

Loading...