lirikcinta.com
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z 0 1 2 3 4 5 6 7 8 9 #

maidaan fateh - hirender singh lyrics

Loading...

गिरे उठे चले
ना डरे ज़रा भी
परेशानी, मुश्किल
आए अब जो सामने
हम लड़े खड़े
उसके सामने
ना डरे ज़रा भी।

हार मिले तो जाए सीख के
लड़े तो जाए जीत के
रब्ब से ही बस प्रीत लगाए
मन ना है अब भयभीत ये।

तो चलो चले
उस पार
कोई करे हमारा
इंतज़ार।

अब मुश्किल मिले
या फिर कांटे लगे
बस चलते रहना
अब रुकना नहीं।

करने मैदान फ़तेह
हम चले, हम चले।
करने मैदान फ़तेह
हम चले, हम चले।
ख़ून से लिखेंगे ये कारवां
मंज़ूर नहीं हमें हारना
शेर है घायल ज़रूर मगर
ना भूला है वो दहाड़ना।

हम आग से जलेंगे नहीं
पैर पीछे रखेंगे नहीं
अब चले हैं
रुकेंगे नहीं।

तबाह करने दुश्मन की दुनिया
हम आए हैं बन कर प्रलय

करने मैदान फ़तेह
हम चले, हम चले।
करने मैदान फ़तेह
हम चले, हम चले।

हर चुनौती को पार हम करेंगे
फ़तेह की राह पर हम चलेंगे।
आखिरी सांस तक
ये युद्ध हम लड़ेंगे।

है सुरूर हमें जीत का
और जीतेंगे ज़रूर
आए हैं तोड़ने हम
दुश्मन का गुरूर।
अब कैसे हारेंगे हम जब
मिलाके कदम से कदम हमारे
ख़ुदा संग चले।

करने मैदान फ़तेह
हम चले, हम चले।
करने मैदान फ़तेह
हम चले, हम चले।

Random Song Lyrics :

Popular

Loading...