lirikcinta.com
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z 0 1 2 3 4 5 6 7 8 9 #

door na jaa - harshil oza lyrics

Loading...

वोह दिन भी क्या थे
जब दूर ना मै था
वाक़िफ़ नहीं था मै
तेरी इबादत में था

पर कैसी येह दूरी
करती है मजबूरी
क्यू दूरी करती जुदा
पर कैसी येह दूरी
करती है मजबूरी
क्यू दूरी करती जुदा

दूर ना जा
ना जा
क्यू है तू मुजसे जुदा
दूर ना जा
ना जा
क्यू है तू मुजसे जुदा

आधी रातों में क्यू मेरी
आँखे खुल जाये
फिर क्यू मुजको तेरा
चेहरा नज़र आये

पर तेरी हर यादें
करती है सब बातें
नजाने क्यू येह बता
पर तेरी हर यादें
करती है सब बातें
नजाने क्यू येह बता
दूर ना जा
ना जा
क्यू है तू मुजसे जुदा
दूर ना जा
ना जा
क्यू है तू मुजसे जुदा

पास आ जा अब तू मेरे
ना जा दूर कही
हर साँसों में तू बसे
रुक जा तू भी यही

हर लम्हो में तू
हर यादों में तू
फिर दूरी क्यू है खुदा
हर लम्हो में तू
हर यादों में तू
फिर दूरी क्यू है खुदा

दूर ना जा
ना जा
क्यू है तू मुजसे जुदा
दूर ना जा
ना जा
क्यू है तू मुजसे जुदा
दूर ना जा
ना जा
क्यू है तू मुजसे जुदा
दूर ना जा
ना जा
तू मेरी रहे सदा

Random Song Lyrics :

Popular

Loading...