dil tera - harshdeep singh ratan lyrics
[chorus]
क्यूँ दर्द ऐ दिल तेरा मुझको रुलाये
क्यूँ तू पराया मुझको बनाये
क्यूँ दर्द ऐ दिल तेरा मुझको रुलाये
क्यूँ तू पराया मुझको बनाये
[verse 1]
ऐसे कैसे हम जियें तेरे बिन
की ये दुआएं काम ना आये
ऐसे कैसे गम तुम दे गए सनम
की ये वफायें ना आये
आँखें नम हो रही हैं
बातें कम हो रही हैं
क्यूँ यादे ये तेरी मुझको सताए
[chorus]
क्यूँ दर्द ऐ दिल तेरा मुझको रुलाये
क्यूँ तू पराया मुझको बनाये
[bridge]
शामों सुबह बस मेरी जुबां पे
नाम रहे इक तेरा
सारा जहाँ मैं भूल गया हूँ
ऐसा हुआ तू मेरा
शामों सुबह बस मेरी जुबां पे
नाम रहे इक तेरा
सारा जहाँ मैं भूल गया हूँ
ऐसा हुआ तू मेरा
[verse 2]
तुझसे मोहब्बत इक मैं की है
क्यूँ मुझसे जुदा है
क्यूँ मुझसे खफ़ा है
तू साथ नहीं है ‘
तू पास नहीं है
मेरी यादों में भी
तू याद नहीं है
[outro]
दिल तेरा, दिल तेरा
दिल तेरा, दिल तेरा
Random Song Lyrics :
- scribble jam - mike, wiki & the alchemist lyrics
- сломан (broken) - moetwee lyrics
- 2faces bitches freestyle - may wave$ lyrics
- better than that - dylan droll lyrics
- sluggin' it up! - stella le page lyrics
- oriole - chendor lyrics
- stop shit - biggie a lyrics
- forsaken - damazein lyrics
- sugat sa tinik - bing rodrigo lyrics
- gözəl azərbaycan - lalə məmmədova lyrics