dil mein ek lehar si uthi - ghulam ali lyrics
Loading...
नासिर काज़मी
दिल में इक लहर सी उठी है अभी
कोई ताज़ा हवा चली है अभी
शोर बरपा है ख़ाना-ए-दिल में
कोई दीवार सी गिरी है अभी
कुछ तो नाज़ुक मिज़ाज हैं हम भी
और ये चोट भी नई है अभी
भरी दुनिया में जी नहीं लगता
जाने किस चीज़ की कमी है अभी
तू शरीक-ए-सुख़न नहीं है तो क्या
हम-सुख़न तेरी ख़ामोशी है अभी
याद के बे-निशाँ जज़ीरों से
तेरी आवाज़ आ रही है अभी
शहर की बेचिराग़ गलियों में
ज़िन्दगी तुझ को ढूँढती है अभी
Random Song Lyrics :
- tuscan l3ath3r - aw3som3 alv1n lyrics
- big energy - millie chantel lyrics
- vautours ii - lupin (fr) lyrics
- mahalle - navacha lyrics
- 있을게 (stay) - ciipher lyrics
- voice0070 - etienne delorme lyrics
- let you go (y-e-o) - alfons & xillions lyrics
- flame - dkandle lyrics
- хочешь обещай - oλovo lyrics
- piso - zou (grc) lyrics