janam janam lyrics-dilwale | arijit singh - getlyrics lyrics
जनम जनम जनम साथ चलना यूँही
कसम तुम्हे कसम ाके मिलना यहीं
एक जान है भले दो बदन हो जुदा
मेरी होक हमेशा ही रहना
कभी न कहना अलविदा
मेरी सुबह हो तुम्ही
और तुम्ही श्याम हो
तुम दर्द हो तुम ही आराम हो
मेरी दुआओं से आती है बस ये सदा
मेरी होक हमेशा ही रहना
कभी न कहना अलविदा
अहा हा हा…
मेरी होक हमेशा ही रहना
कभी न कहना अलविदा..
तेरी बाहों में है मेरे दोनों जहां
तू रहे जिधर मेरी जन्नत वहीँ
जल रही ागन है जो ये दो तरफ़ा
न बुझे कभी मेरी मन्नत यही
तू मेरी आरज़ू
तू मेरी शायरी
तलब तलब तलब बस तेरी है मुझे
नशों में तू नाशा बांके घुलना यूँही
मेरी मोहब्बत का करना तू हक़ ये अदा
मेरी होक हमेशा ही रहना
कभी न कहना अलविदा
मेरी सुबह हो तुम्ही
और तुम्ही श्याम हो
तुम दर्द हो
मेरी दुआओं से आती है बस ये सदा
मेरी होक हमेशा ही रहना
कभी न कहना अलविदा
आ…अलविदा..
ो…न न..
https://www.getlyrics.online/2020/02/janam-janam-lyrics-dilwale.html
Random Song Lyrics :
- no feeling - julia bardo lyrics
- landlocked - no paws lyrics
- 報復式浪漫 (sweeetly) - 馮允謙 (jay fung) lyrics
- people got to be free - johnny johnson & the bandwagon lyrics
- nowy level - yaneck lyrics
- our eyes are on you - martin smith lyrics
- july - hoax lyrics
- este es mi año - master joe & o.g. black lyrics
- g-сус (g-sus) - вывалы (vyvaly) lyrics
- sentimientos de sicario - lito & polaco lyrics