dil hai tera deewana - geeta dutt lyrics
Loading...
दिल है तेरा दीवाना
तूने कभी न जाना
ऐसे सता न ज़ालिम आखिर
हमारा भी तो दिल है
दिल है तेरा दीवाना
तूने कभी न जाना
ऐसे सता न ज़ालिम आखिर
हमारा भी तो दिल है
प्यार पे किसी का जोर तो नहीं
तू ही तू है दिल में और तो नहीं
प्यार पे किसी का जोर तो नहीं
तू ही तू है दिल में और तो नहीं
देहकले अरे ओ बेवफा
कभी तो भूल के
हाय हमें भी प्यार दे
दिल है तेरा
दीवाना तूने कभी न जाना
ऐसे सता न ज़ालिम आखिर
हमारा भी तो दिल है
बेरुखी ये कैसी मेरे पास आ
दिलजलों के दिल को और न जला
बेरुखी ये कैसी मेरे पास आ
दिलजलों के दिल को और न जला
क्या करे के हम तो लुट गए
तेरी ही राह में हाय तेरी ही छह में
दिल है तेरा दीवाना तूने कभी न जाना
ऐसे सता न ज़ालिम आखिर
हमारा भी तो दिल है
दिल है तेरा दीवाना तूने कभी न जाना
ऐसे सता न ज़ालिम आखिर
हमारा भी तो दिल है
Random Song Lyrics :
- trashy (remastered) - mckinsey anne lyrics
- whatever - kim petras lyrics
- bop - bloodie lyrics
- learn how to play dead - sloan lyrics
- entrego todo - doble porción lyrics
- rippin' up - bourbon boys lyrics
- reuben - young teeth lyrics
- sangría - 五堅情 (w0lf(s)) lyrics
- mind apocalypse - spitzenfall lyrics
- демоны (demons) - fralle lyrics