lirikcinta.com
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z 0 1 2 3 4 5 6 7 8 9 #

dil hai tera deewana - geeta dutt lyrics

Loading...

दिल है तेरा दीवाना
तूने कभी न जाना
ऐसे सता न ज़ालिम आखिर
हमारा भी तो दिल है
दिल है तेरा दीवाना
तूने कभी न जाना
ऐसे सता न ज़ालिम आखिर
हमारा भी तो दिल है

प्यार पे किसी का जोर तो नहीं
तू ही तू है दिल में और तो नहीं
प्यार पे किसी का जोर तो नहीं
तू ही तू है दिल में और तो नहीं
देहकले अरे ओ बेवफा
कभी तो भूल के
हाय हमें भी प्यार दे
दिल है तेरा
दीवाना तूने कभी न जाना
ऐसे सता न ज़ालिम आखिर
हमारा भी तो दिल है

बेरुखी ये कैसी मेरे पास आ
दिलजलों के दिल को और न जला
बेरुखी ये कैसी मेरे पास आ
दिलजलों के दिल को और न जला
क्या करे के हम तो लुट गए
तेरी ही राह में हाय तेरी ही छह में
दिल है तेरा दीवाना तूने कभी न जाना
ऐसे सता न ज़ालिम आखिर
हमारा भी तो दिल है
दिल है तेरा दीवाना तूने कभी न जाना
ऐसे सता न ज़ालिम आखिर
हमारा भी तो दिल है

Random Song Lyrics :

Popular

Loading...