
yeh hai bombay meri jaan - geeta dutt & mohammed rafi lyrics
ऐ दिल, है मुश्किल जीना यहाँ
ज़रा हट के, ज़रा बच के
ये है bombay मेरी जाँ
ऐ दिल, है मुश्किल जीना यहाँ
ज़रा हट के, ज़रा बच के
ये है bombay मेरी जाँ
कहीं building, कहीं ट्रामे, कहीं motor, कहीं mill
मिलता है यहाँ सब कुछ, इक मिलता नहीं दिल
कहीं building, कहीं ट्रामे, कहीं motor, कहीं mill
मिलता है यहाँ सब कुछ, इक मिलता नहीं दिल
इंसाँ का नहीं कहीं नाम*ओ*निशाँ
ज़रा हट के, ज़रा बच के
ये है bombay मेरी जाँ
ऐ दिल, मुश्किल जीना यहाँ
ज़रा हट के, ज़रा बच के
ये है bombay मेरी जाँ
कहीं सट्टा, कहीं पत्ता, कहीं चोरी, कहीं race
कहीं डाका, कहीं फाँका, कहीं ठोकर, कहीं ठेस
कहीं सट्टा, कहीं पत्ता, कहीं चोरी, कहीं race
कहीं डाका, कहीं फाँका, कहीं ठोकर, कहीं ठेस
बेकारों के हैं कई काम यहाँ
ज़रा हट के, ज़रा बच के
ये है bombay मेरी जाँ
ऐ दिल, है मुश्किल जीना यहाँ
ज़रा हट के, ज़रा बच के
ये है bombay मेरी जाँ
बेघर को “आवारा” यहाँ कहते हँस*हँस
ख़ुद काटे गले सब के कहे इस को “business”
बेघर को “आवारा” यहाँ कहते हँस*हँस
ख़ुद काटे गले सब के कहे इस को “business”
इक चीज़ के हैं कई नाम यहाँ
ज़रा हट के, ज़रा बच के
ये है bombay मेरी जाँ
ऐ दिल, है मुश्किल जीना यहाँ
ज़रा हट के, ज़रा बच के
ये है bombay मेरी जाँ
बुरा दुनिया वो है कहता, ऐसा भोला तो ना बन
जो है करता, वो है भरता, है यहाँ का ये चलन
बुरा दुनिया वो है कहता, ऐसा भोला तो ना बन
जो है करता, वो है भरता, है यहाँ का ये चलन
दादागिरी नहीं चलने की यहाँ
ये है bombay, ये है bombay
ये है bombay मेरी जाँ
ऐ दिल, है मुश्किल जीना यहाँ
ज़रा हट के, ज़रा बच के
ये है bombay मेरी जाँ
ऐ दिल, है आसाँ जीना यहाँ
सुनो mister, सुनो बंधु
ये है bombay मेरी जाँ
ऐ दिल, है मुश्किल जीना यहाँ
ज़रा हट के, ज़रा बच के
ये है bombay मेरी जाँ
Random Song Lyrics :
- better way, part 2 - bizzle lyrics
- too little too late - johnny cash lyrics
- tired (skit) - eli (mooveli) lyrics
- i'm bengt - party in backyard & day by dave lyrics
- dirty - kidd keo lyrics
- vs. bron - [vorrunde 1 - vbt 2011] - lance butters lyrics
- трогай ее за жопу (trogay ee za zhopu) - элджей (eldzhey) lyrics
- famous - kerser lyrics
- ich küss dich tot - schnipo schranke lyrics
- nobody's fault - wanting lyrics