baaton hi baaton - garvit soni & priyansh srivastava lyrics
[garvit soni & priyansh srivastava “baaton hi baaton” के बोल]
[intro: [?]]
hmm
[verse 1: [?]]
मेरी जान तू सुन ले गल मेरी
तू ही मेरी है ज़िंदगी
तू ही मेरी है हर ख़ुशी, हां, हर ख़ुशी
मेरी जान तू सुन ले गल मेरी
रहना है तुझको बस मेरी
तू ही मेरी है ज़िंदगी
हां, हर ख़ुशी
तेरी ही बाहों में मिलता सुकून
तेरे बिना क्या करूँ?
आँखों में तेरी जो खो जाते हम
दिल में मेरे तू ही तू
[chorus: [?]]
बातों ही बातों में
रातों ही रातों में
बसा ली है मैंने ये, तेरी यादें
बातों ही बातों में
रातों ही रातों में
बसा ली है मैंने ये, तेरी यादें
[post*chorus: [?]]
तेरी ये जो नजरिया है
इनके ही दरिया में डूबे रहे रात दिन
तेरी ज़ुल्फों की छाओं में तेरी ही राहों में डूबे रहे रात दिन
[bridge: [?]]
तेरे संग मेरी सुबह, संग सारी रातें
जीती रहूँ पल संग तेरे सारे
हो गई हूँ तेरी साजना
मैं दरिया तू है मेरा किनारा
चाँद हूँ मैं तू मेरा सितारा
बन जा तू ही मेरा रंझना
[verse 2: [?]]
सुबह को तेरे बाज़ो लगदा ना जिया, हाये
ढूँढे है तुझको अंखिया
शाम को मैं राह तेरी देखूँ ओ पिया, हाये
काटे ना कटे, रतिया
तेरे संग जो बीते पल वो सारे
याद करूँ, याद करूँ
तेरे संग जो बीते पल वो सारे याद करूँ
तेरे रंग में ढले मेरी इश्क़ को मैं आबाद कहूँ
आबाद कहूँ, आबाद कहूँ
तेरे रंग में ढले मेरी इश्क़ को मैं आबाद कहूँ
[chorus: [?]]
बातों ही बातों में
रातों ही रातों में
बसा ली है मैंने ये, तेरी यादें
बातों ही बातों में
रातों ही रातों में
बसा ली है मैंने ये, तेरी यादें
[post*chorus: [?]]
तेरी ये जो नजरिया है
इनके ही दरिया में डूबे रहे रात दिन
तेरी ज़ुल्फों की छाओं में तेरी ही राहों में डूबे रहे रात दिन
Random Song Lyrics :
- its my life - zachary ducharme lyrics
- waking up - garrett wank lyrics
- schwarze limousinen - ali as lyrics
- kickstarts - afrojack remix - example lyrics
- one - pete philly lyrics
- mytho du ghetto - martial lyrics
- es gibt kein battle - kaosloge lyrics
- huncho babey - s3huncho lyrics
- the mice & the meteor - ts!ke lyrics
- texte-style vs kjt - wordup! battles lyrics