lirikcinta.com
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z 0 1 2 3 4 5 6 7 8 9 #

phir suna - gajendra verma lyrics

Loading...

फ़िर सुना मीठी-मीठी सी वो दास्ताँ
जिसको सुन के मेरी ज़िंदगी में होती है नयी सुबह
पास आ, आ के मुझसे फ़िर ना दूर जा

प्यारी-प्यारी इस रात की गहराइयों में डूब जा

आ, बाहों में भर लूँ तुझको कसकर
सारे ग़म भुला दें, देखे जब तू हँसकर
आ, बाहों में भर लूँ तुझको कसकर
सारे ग़म भुला दें, देखे जब तू हँसकर

ये रात ढल ना जाए, समेट लूँ मैं हर पल
आ, मिल के सजाएँ, जो आने वाला है कल

पास आ, आ के मुझसे फ़िर ना दूर जा
प्यारी-प्यारी इस रात की गहराइयों में डूब जा

मेरा दिल, मेरी जान तू
मेरे सारे अरमान तू
तेरे लिये तो मैं छोड़ दूँ ये जहाँ

Random Song Lyrics :

Popular

Loading...