mera jahan - gajendra verma lyrics
मेरा जहां जो तेरा हुआ
हर एक खुशी ने मुझे छुआ
बना लूँ तुझको मैं अपना रहनुमा
तेरा रहूँ मैं हमेशा, यही दुआ
हो, जहां से तुझको
जहां से तुझको छुपा लूँ मैं
तू पास आ
मेरा जहां जो तेरा हुआ
हर एक खुशी ने मुझे छुआ
बिछड़ गया जो संसार दिला दे
मेरा यार मिला दे, इक वार मिला दे
डूबे हुए को अब पार करा दे
मेरा यार मिला दे, इक वार मिला दे
तरस गया हूँ, मेरी प्यास बुझा दे
मेरा यार मिला दे, इक वार मिला दे
हार गया हूँ, मुझे फ़िर से जिता दे
मेरा यार मिला दे, इक वार मिला दे
याद है ना तुम्हें, एक दिन
हाथ हमने तेरा थाम के
दिल से तुमको बनाया खुदा
इस खुदा के ही था सामने
दिखने लगी थी जब तेरी लकीरें
इन हाथों में धीरे-धीरे, तू मेरा था
ये साँसें, चाहे आएँ या खो जाएँ
पर हमेशा तुमको चाहेंगे कहा था
हो, जहां से तुझको
जहां से तुझको छुपा लूँ मैं
तू पास आ
मेरा जहां जो तेरा हुआ
हर एक खुशी ने मुझे छुआ
हो, बिछड़ गया जो संसार दिला दे
मेरा यार मिला दे, इक वार मिला दे
डूबे हुए को अब पार करा दे
मेरा यार मिला दे, इक वार मिला दे
तरस गया हूँ, मेरी प्यास बुझा दे
मेरा यार मिला दे, इक वार मिला दे
हार गया हूँ, मुझे फिर से जिता दे
मेरा यार मिला दे, इक वार मिला दे
बिछड़ गया जो संसार दिला दे
मेरा यार मिला दे, इक वार मिला दे
डूबे हुए को अब पार करा दे
मेरा यार मिला दे, इक वार मिला दे
तरस गया हूँ, मेरी प्यास बुझा दे
मेरा यार मिला दे, इक वार मिला दे
हार गया हूँ, मुझे फिर से जिता दे
मेरा यार मिला दे, इक वार मिला दे
Random Song Lyrics :
- prime time (remix '99) - afrob (deu) lyrics
- gang gang - sean paul lyrics
- our life - i dream lyrics
- no pidas perdon - ana bárbara lyrics
- the longest road (deadmau5 dub) - morgan page lyrics
- klio - alexx dynamo lyrics
- that's right i'm five - don't stop or we'll die lyrics
- the believe again - ronan keating lyrics
- il suffira d'un signe - merwan rim lyrics
- losing you (sanskrit remix) - little birdy lyrics