toh aja na - fotty seven lyrics
आती नहीं तुझे मेरी याद
क्यों नहीं तू मेरे साथ?
कहाँ ढूंडू तुझे मैं जानू ना
खुद को मना लेता हूं
दिल को समझा लेता हूं
पर कब तक कर पाऊंगा जानू ना
तेरे लिया मैं सही नहीं
तेरे बिना भी मैं सही नहीं
यादों से मेरी तू गयी नहीं
लगता जैसे तू यही कही
गलतियां करी थी तूने भी लेकिन
मैं खुद को कोसता जा रहा हूं
please मुझे block कर
मैं खुद को रोक नहीं पा रहा हूं
तेरी सारी photos देखता हूं
फिर तेरे बारे में सोचता हूं
यहाँ वहा तुझे खोजता हूं
परेशान हो जाता हूं थोडा सा
तेरी कमी मुझे मार देंगी
तेरी कमी मुझे मार देंगी
क्योंकि साथ रहेगी हमेशा तू मेरे
ये मेरी कसम खा के बोला था
तो आजा ना
तो आजा ना
तो आजा ना, आ
मैं सब पहले जैसा कर दूंगा
तू बस आ तो जा ना
मैं रोकता था तुझे तेरे दोस्तों से मिलने से
क्योंकि वो सारे के सारे मुझसे अच्छे दीखते थे
मुझसे अच्छे gift देते तेरे birthday पे
और मैं बस…
Random Song Lyrics :
- provereno (demo) - ana nikolić lyrics
- la corriente - bad bunny feat. tony dize lyrics
- david's smile - zach redler, sara cooper lyrics
- fast - herman lyrics
- various gun designs - star band lyrics
- bang bang - kat dahlia lyrics
- hear me out - chuckie ceo lyrics
- model me (live at sunset sound 2020) - low hum lyrics
- silly me! - love sick cowboy lyrics
- just do it - capitan, watashi! lyrics