koi baat nhi - fotty seven lyrics
कोई बात नही
कोई बात नही
सब सही है
कोई बात नही
कोई बात नही
सब सही है
कोई बात नही
हाथ छोडूँ क्या
बस चल रहा है पर कोई बात नै
केसे मानेगी
पहले तू सुना
फिर सुनो जब मानेगी
कबसे लेनी देनी कर रही है तू very good
अभी पीछे हो चुप रेह ओर मेरी सुन
तेरा phone न उठाओ तो तू मर जाती है
दूसरे भी काम है हमे ऐसे हमारी प्रजाति है
जब भी call आती है तेरी मेरी फट जाती है
हर चीज मे तू मुझसे बिना बात का फट जाती है
ready होने को लगती है तू एक घंटा
फिर केहती है आगे से नही होंगे हम लाते पक्का
पर इतना time तो लग ही जाता है ना makeup का
तू आराम से आ मेरा तो काम हि है wait करना
एसे कितनी बार तूने खराब की है शामे
and it’s like तेरी hobby है उंगली करना मेरे काम मे
तेरे सारे दोस्त लोंडे है पर किसी
लडकी का नाम ही लेदु तू शुरु तेरे ड्रामे
तेरे दोस्त आये तो मेरा best behavior चाहिए
मेरे दोस्त आये तो तुझे उनसे allergy है
दोस्तों के आगे बेजती करती है भयंकर
please तेरा शोना नोना रोना धोना बंद कर
मेरे पैसे खर्च करना तेरी जिंदगी का mission है क्या
तुझे कपडे दिलां पे तेरा store पे commission है क्या
पे किसी से बात करता हू तो waiting पे करती है call पे call
इतना दबके रहने लग गया हु बोलतेलोग जरा जोर से बोल
किसी ओर का गुस्सा निकलता है किसी ओर पे
मजे मजे मे कितनी बार तू मर देती है जोर से
दूसरे couples से हमको compare क्यूँ करती है
इतना मे अल्ना फेस्बोक check नही करता जितना तू करती है
क्या करू तेरी cravings का ओर hunger वाली चुल का
जो मांगता हु वो तू खाती नै अब लंगर लाके दू क्या
जब रोती है तब होती है जमकर बारिश तूफान
कोयी problem है तो मूह से बोल मे अन्तर्यामी हु क्या
कोई बात नही
कोई बात नही
सब सही है
कोई बात नही
कोई बात नही
सब सही है
बस चल रहा है पर कोई बात नै
कोई बात नही
कोई बात नही
सब सही है
कोई बात नही
कोई बात नही
सब सही है
बस चल रहा है पर कोई बात नै
सोच तेरे बारे मे मै तो कुछ हु है नही
समझ गयी थी मे जब मिली थी तुझसे शुरू मे है
परेशान सब है मे भी हु बस तू हि नही
बात बात पे रोता है touch me not sale चुई मुई
call तो मे करुँगी तू time हि नै देता
what’s app पे last seen मेने 2:30 बजे देखा
जिस्से बात कर रहा था उस्सके पास ही जा
मुझे नही रखना तेरे से कोयी भी वास्ता
जब मे खाना बनाती हु तुझे कभी पसंद आता है
मे खुद नै खाती क्यूँ की मेरा वजन ज्यादा है
मेरे खाने से ज्यादा तू मेरी झूटी कसम खाता है
कुत्ता के burger लादो वो एक dozen खाता है
तू इतना देसी क्यूँ है
तू इतना lazy क्यूँ है
मे क्या करू पे जहा पे तेरे पैसे due है
तेरे हरकते हमेशा हद्द के बाहर हो जाती है
जब मे गाडी चला तेरी फट के चार हो जाती है
मेरे लिए लड़ता न तू मारपीट करता है
बाते तेरी एसी जेसे बारहवी का लड़का है
selfie लेने बोलू तो तू कैमरा concious है
पर जहा गाडी दिखे वहा बाल ठीक करता है
irritate होती हु जब तू बात कट ता है बीच मे
मेरी जगह कोई ओर होती तो लगा देती दो खिंच के
शादी कब करेंगा जब हम होंगे तीस के
या पूरी life करता रहेगा मेरेको memes मे
पहले मुझसे मिलने को देखता ता रास्ता
मेरे लिए कुछ special करना नै हि तेरे बस का
gift तो gift होता है बडा हो या सस्ता
तू trial room के बाहर मेरे लिए खडा नै हो सकता
मेरे सारे दोस्ते लोंडे दोस्त है ये सच कम तेरा वेहम ज्यादा है
कोई लडकी तुझे है करे तू उधार है फेल जाता है
मे रखती हू करवा चौत की उमर तुम्हारी लम्बी हो
तेरे मेरे बारे मे बताओ तेरी mummy को
कोई बात नही
कोई बात नही
सब सही है
कोई बात नही
कोई बात नही
सब सही है
बस चल रहा है पर कोई बात नै
कोई बात नही
सब सही है
कोई बात नही
कोई बात नही
सब सही है
बस चल रहा है पर कोई बात नै
Random Song Lyrics :
- you don't know me - everglow lyrics
- juventud de américa - seis pistos lyrics
- josylvio - studiosessie 273 - 101barz lyrics
- in it for the dough - 808fiddi lyrics
- dualidad - jona alk lyrics
- saigo no revolver - mothy (悪ノp) lyrics
- gangsta pastries - mf grimm lyrics
- on the come up - wordsmith lyrics
- you gotta have faith - i project lyrics
- patient - party pupils lyrics