lirikcinta.com
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z 0 1 2 3 4 5 6 7 8 9 #

the end - emiway bantai lyrics

Loading...

[emiway bantai “the end” के बोल]

[intro]
कहाँ है emiway?
पहले जैसा live क्यूँ नहीं आता?
पहले जैसे बहुत गाने क्यूँ नहीं डालता?
पहले जैसे अभी बात क्यूँ नहीं मानता?
कहाँ है emiway?
मुझे खुद नहीं पता, कोई बता दे
मुझे भी इंसानों के बीच में कोई जगह दे
मेरे भी emotions है, लेके बैठा जगह ये
जो किसी को कभी नहीं दूंगा, game मेरे हाथ में
लोग जागे बजा के, गाने मेरे ये जगह दे
इसी को कमी कहूंगा, fame तेरे पास नहीं है
समझेगा तू नहीं मुझे, येड कायको भगा रहे?
अब पका रहे ये लोग जो की पके नहीं है खुद
भाई*भाई बोले (भाई, भाई, भाई, भाई), किसके सगे नहीं है खुद
राय*वाई तेरे, मुझे देना नहीं बचकाने
bye*bye बोला तो भी जा रहे नहीं है खुद

[verse]
अरे आड़े में तो ले, अखाड़े में
ये किसके बारे में बोला मैं, समाचारों में
चारों दीवारी बाहर हूँ मैं
चार दीवारी रहके भी सड़क की बातें जानू मैं
भड़कता वो ज़ुबान हूँ मैं, परखता वो इंसान हूँ मैं
पर रखता मेरी बातों में सिर्फ real talk
fear बहुत दिखता इनके गानों में, ये real भौंकते है
real बहुत करने की करे ये try
private life जाके देखो साले कितने real होते है
बस सुन जो भी तेरा दिल बोलता है
खड़ा रहना सीख जो भी सही है उसके लिए
बाकी खाली आएंगे अड़ाने खोता तांग
मेरे बारे छोड़, जा के ज़रा सोच खुद के लिए
खुद के नहीं है, घुटने टिकते नहीं है खुदा के सामने
दिखते नहीं है इन्हे सच्चे कौन है
फिर आके सामने बने real लेकिन real नहीं है लोगो को सामने
जो भला करे, उसी को ये डुबाते जान के (facts)
सुबह से शाम में, लगा मैं काम में, hustle है
लगन है काम पे, मेरे जो fans है, असल है
जियूं आराम से, चलूँ मैं नाम से, फसल है
नीचे से उगा मैं, fame में नहीं डूबा मैं
पसंद है रहना मुझे down to earth
करूँ तुझे count क्यूँ अब?
round two अब घातक है, सुनेगा नया sound तू अब
कान तू अब लगा के सुन, कर रहा account हूँ अब
shows नहीं कर रहा क्योंकि मेरा है amount too up
rap लगे मेरा incredible, comfortable होता नहीं मैं जल्दी
flow रहेगा मेरा unforgettable
बातें मेरी सुनेगा, लगेगा सुन रहा दस का table
ten on ten है, quality pen
बनाया खुदका label, गवाया कितना मैं पर
मौके पे रोया नहीं, चाहिए नहीं favour
बाकी से अलग है तेवर, अलग है level
साथ मेरे day one
तेरे है lame men, मेरे है demon
करने आ रहा beef तो शाने सारे हो जा रहे vegan (vegan)
एडे*चाले जो बेचारे बोले जा रहे मेरे बारे में तो “the end”
[outro]
the end
the end

Random Song Lyrics :

Popular

Loading...