meet the instagram yapper - emiway bantai lyrics
[emiway bantai “meet the instagram yapper” के बोल]
[intro]
क्या रे बाबू?
तू kendrick lamar छापेगा और किसीको समझेगा नहीं सोचा? (हाँ?)
शाणे लोग है इधर, शाणे लोग, क्या बोल रहा हूँ?
“meet the grahams” में जैसा “dear adonis” या फिर dear, dear करके जैसा बात किया है उसने, same, मेरे प्यारे emiway करके try किया है
और मुझको बोल रहा है मैं nf copy करता हूँ, वाह
nf जैसा बहुत दिन से कुछ करना था, मैंने किया, बाकी तेरा क्या है रे?
kendrick बनने की कोशिश तू कर रहा है और मेरे पे डाल रहा है? but कोई नहीं, अब मैं बनूँगा ना तेरे लिए
ये गाने का नाम “meet the grahams” नहीं
meet the instagram yapper, सुन
[chorus]
आया तेरा अब्बू emiway
इतना क्यों पका रहा? scene में लाया तू microwave
मेरे जैसे rapper को क्या खाएगा, serial k!ller
इस बर्तन को गर्दन से पकड़के choco दूंगा anyday (मज़े ले)
भैया भी बोले, “emiway, मैं तेरी ज़िंदगी बना दूंगा”, पर anyway
scene में ये पहली बारी हो रहा नहीं है, किसी pop artist को hip*hop में लेके आया emiway (समझ में आया क्या?)
[verse 1]
ये राजा नहीं है झुंड में आ रहे wh0res है ये ताकि इन्हें check करूं चाहिए बस attention (ayy हौड़े)
three*four bhk खरीदके बाबू यहाँ पे सोच रहा है खरीद लिया mansion (haha, कोई बात नहीं)
वैसे mansion बना डाला lonavala में
चिक्की दूंगा तेको, हो रहा इतना क्यों उतावला है? (कायको?)
बाबू कल्पना में उड़ने लगा बावला है
दूँ मैं sp*ce bar, तू ना kalpana chawla है
कौनसे ख़यालों में डूबा हुआ बाबू?
चल बाजू ayy raju, तू राजा नहीं, है झाटू (झाटू)
पूरे गाने में तू एक ही जगह spit किया
याद कर या याद दिलाऊँ? जब तू किया *spitting*
हक से मैं ही number one independent mother f*cker
तूने मान लिया मैं ही तेरा बाप हूँ (तेरा बाप हूँ)
तूने बोला कि i’m not the only one mother f*cker और बाकी तेरे बाप किधर, जा ढूँढ (ढूँढ, ढूँढ, ढूँढ, ढूँढ)
[interlude]
जा, जाकर अपने बाप को ढूँढ
इतना slow trip बनायेला है, कौनसा गरदा फूँका था रे?
बहुत हल्का है रे बाबू तू, मेरे प्यारे choco (ayy, ayy, ayy)
[verse 2]
believe से खाली distribution करता हूँ
आज तक ना लिया मैंने asd का deal बाबू (fact check)
जिसने दिया तुझे झूठा ये खबर, खुद का खोदा तू कबर
सबके सामने बन गया तू मामू (ayy मामू)
atleast जूते तेरे loose होंगे मुझे
मेरा आठ number झाटू, you won’t fit in my shoe (shh)
ये beef इधर हार गया तू
झूठा allegation asd का कर दूंगा मैं prove (ख़तम)
तेरी album पे पैसे लगा दिए बेचारे
album हुआ flop, कैसे करेगा recoup? (लौड़े लग गए)
जा pop वाले गाने बना
hip*hop में आके ठंडा पड़ गया तू, नहीं दिखेगा cool (ayy ठंडे)
believe के तरफ march करले, अच्छा deal मिलेगा
तू कमाया नहीं बना रहा april fool (march, april, समझा?)
rapper वाली कोई बात नहीं, कमाया तूने झाट नहीं
नौ figure की तू बात करे, झाटू तुझमें art नहीं
तू zero scale से लेके बैठा नौ figure का pool
नौ figure को मैं नौ बार double करने वाला tool
तू वो नहीं है जो album के cover में बनता राजा
बंबई का ताज है सर पे, scene से करूँ तुझे ता*ता
ये मत सिखा मेरी bkp को क्या नहीं है आता
लिखना तो दूर, तू english अच्छी बोल भी नहीं पाता
hashira level चार पर तू
झुंड में भिड़ने आ रहे मुझसे, ये character लग रहे बुज़दिल (गांड*फट्टू)
नहीं आसान इस muzan को हराना solo
group में भी आ जा लोडू तो भी काफ़ी मुश्किल (ना*मुमकिन है)
[verse 3]
इस जाली को मैं बाहर करूँ, मैं og peter parker हूँ
hit देते आ रहा तेरे जैसे मच्छरों को मार कर हूँ
कूदू लंबा, मैं parkour हूँ, लिख रहा bar, भेजा पार करूँ
bandra में खुद का way, weezy, बचकाने मैं carter हूँ (young mula, baby)
हाँ मैं bkc को जाम करने की बात करता
मैं जहाँ होता हूँ वो जगह तू ना shut down करता (headliner)
याद है spotify जितने में हुआ book तू?
उतना पैसा लेने वाले चूतड़ को मैं ना count करता (ayy चिल्लर)
interview में देखा झाटू तेरी सूरत है
career तेरा खालू, देखता नहीं हूँ सही मुहूर्त मैं (हाँ, कभी भी)
क्या बोला, मुझे लड़कों की ज़रूरत है?
ज़रूरत है पहरा देना, क्या करूँ इतना शोरत है? (पैसा*पैसा)
लुगाई जैसा चेहरा, तू यहाँ पे fine नहीं है
hip*hop में पटेली तू emiway, divine नहीं है (झाटू)
counter किधर पिछले गाने का झाटू?
खोखा मैं मचा रहा, तू लेकर आरेला एक भी line नहीं है (अबे लोडू, counter कर)
दिया counter मैंने वो भी चौबीस घंटे में
फूँक डाला तेरे जैसे कितने आए ante बे
गाने में खाली तू दे रहा खाली झूठ, झूठ, झूठ
bantai को लगेगी भूख, चल तू चंट है बे
album चलाने तूने किया मुझे diss
मेरे नाम पे ही हर जगह पे लेने लगा hype ये
मेरे नाम से जब बोल रहा हूँ, i mean it
बे, घर भी लिया है चॉकू तूने emi पे (हा*हा*हा*हा)
चॉकू कड़क हूँ मैं, तू है नरम ढोकला
सब गाने milli’ पार, तेरी चूतड़ जैसी सूरत है (शक्ल देख)
बदसूरत post जो तेरे insta’ से गायब है
ना खरीदा हुआ streams, इन्हें ना दिखता खूबसूरत है (fact)
इतना quantity में दिया मैंने quality
apology तू मांगेगा, फाड़ूँगा तेरी चूतड़ मैं
कटेला पंख लेकर पिंजरे में तू कब्जे में
choco तू बस label का एक पाला हुआ कबूतर है (हा*हा*हा)
independent card नहीं खेलता, मैं खुद गद्दी हूँ
कच्छा पहनके घूम रहा है market में, बाबू चड्डी तू (ayy नंदू)
लटक रहा नाड़ा है, कच्छा height से ज़्यादा
देख एक और नंदू, मेरा बंधू, हाथ में लेकर गा रहा है (हा*हा*हा)
independently मैं कर दिया हूँ level पार
अगर तुझे compare करना है तो आ label से बाहर
album flop तेरा, career को लगा दूँ हाथ
mix, master, video bantai studio का सबसे hard (हाँ, सबसे hard)
emiway है यहाँ all rounder
खुदके company में बचकाने तू co*founder (चल*चल)
औकात है क्या तेरी गिराएगा company?
मेरी तो नहीं ज़रूर, तू गिराएगा खुद की company
always you need somebody
भाड़े का कपड़ा पहनेगा, बोलेगा, “ये है luxury”
ले गाजर खा मेरा, bugs bunny
हाँ, थोड़े दिन पहले नहीं, आज भी russ भाई ख़ास है
तेरे जैसे गधे को खड़ा नहीं करते पास बे (चल*चल*चल)
हाँ कौन बोला मैं लापता? हर महीना तेरा बाप खड़ा
तुझ जैसे wrapper दाँत था, क्यों मेरे सामने काँपता?
बनाया नई id, एक diss से हुआ है हाल क्या
जब पूरा दूंगा चॉकू तो भागेगा यहाँ से हफ्ता
मैं करता नहीं savings, invest करता जितना छापता
savings के बारे वही सोचे जो कम पैसा है छापता
मैं diss rapper हूँ तब से जब से ना यहाँ तेरा बाप था
ना अच्छा rapper साथ का, तू wrapper मेरे झट का
तेरे गाने ज़िंदा कल थे, मुझसे भिड़के लाश है आज का (चल ए)
तू कट रहा है बे बचकाने, गिनती रखले जा maths का
तू rap नहीं कर सकता है (कभी नहीं)
loose motions हो रहे तेको, interview में खोटा बकता है (बक, बक, बक)
सब नीचे से करते है लेकिन देखो बाबू, ये हमारा साला यहाँ तो मुँह से ही हगता है
lines ढापेगा लगा किसीको दिखेगा नहीं
मुझसे हारे उनके lines से जीतेगा नहीं
खुद की मुड़के चाट ले, बेटा किसी और का नहीं
तू सबकी मुड़के चाटे, बाबू busy hour तो नहीं?
galib का देखा beef इसलिए तू है चुसती
बाकी के artist घुस जाएँगे, बन जाएगा choos lee
भाई मेरा juice नहीं वो vbreak है
उसपे फिरसे तू गया तो बेटा ज़ुबान पे ना कोई break है
तू करेगा ये whole day क्योंकि तू बेटा sold है
पैसे करना है recoup, अभी तो सच बोल दे
[chorus]
anyway, आ गया emiway
रुको भूखा है, मैं choco लाया खाने के लिए
नीचे के मेरे बाल खुल गए और तू भी choco आ गया है चोटियाँ बनाने के लिए
[outro]
hundred percent, hundred, hundred percent
bro, मुँह में vimal लगाके बात कर रहा था क्या interview में?
पहले तो english अच्छे से बोलना सीख, फिर बोल ले
बहुत बेइज़्ज़ती हो रही बा तेरी, बहुत
मेरको शर्म आ रहा तेरे लिए बा, मत कर ऐसा तू
इस गाने में फट्टे tune cap किया है, अगले गाने में और ज़्यादा cap कर
और bella ने एक बात बोली थी, याद है के नहीं?
“ये rap show है, यहाँ rap कर”, हा*हा*हा
rap करना बचकाने, वो bella, mtv hustle का winner है
और तू, तू अब ये बोलेगा, “मैं ज़िंदगी में जीत गया”
हाँ, तू जीत गया थे लेकिन, bantai के सामने आके तू हार गया, आज इधर हार गया तू
और आगे, एक ही बात बोलूँगा, “तू king नहीं, तू clown है”
Random Song Lyrics :
- 2013 rap conest/ cypher renegade response - renegade lyrics
- code noir (revenge of the masked avengers) - mf grimm lyrics
- fallen angels (dear jil) - mia x lyrics
- my name is shadles - shadles lyrics
- 피아노 앞에서 (in front of the piano) - urban zakapa lyrics
- top gun - apache chief lyrics
- hồ quỳnh hương - hoang mang lyrics
- scoring - chedda da connect lyrics
- xan valentino - jordan 23 lyrics
- silent night - zaytoven & deitrick haddon lyrics