kadak ban - emiway bantai lyrics
emiway bantai
मालूम है ना?
नहीं मालूम है तो सुन (सुन-सुन-हां)
कड़क बन, मत बन तू ढोकला
सिर्फ पटेली तू मारता है अंदर से खोखला
बातचीत से बात कम सीधा पैसा रोकला
तू ट्रीपला बिठाता मैं चलाता बेटा चोकला
कड़क बन, मत बन तू ढोकला
सिर्फ पटेली तू मारता है अंदर से खोखला
बातचीत से बात कम सीधा पैसा रोकला
तू ट्रीपला बिठाता मैं चलाता बेटा चोकला
झोपला, तू छोटे उठ जा तू फट-फट
ज़िन्दगी के रास्ते में money का है लत-लत
गलत कोई करता है तो कोई नहीं कहता मत-मत
सब खुश है इस धरती में, मै चढ़ता छत चल
कड़क बन, मत बन तू ढोकला
सिर्फ पटेली तू मारता है अंदर से खोखला
बातचीत से बात कम सीधा पैसा रोकला
तू ट्रीपला बिठाता मैं चलाता बेटा चोकला
हां, यहीं जीना है, यहीं मरना है
हर एक को एक ना एक दिन ऊपर जाना है
दिल में खोट रख के छोटे प्यार क्यूँ दिखाना है
हर किसी को यहाँ पे मुद्दे कमाना है
हां, इसी में फंस चूका है सब कुछ
पैसा ना होता बेटा सब होते थे बोहोत खुश
बोहोत कुछ, देखा मैंने लोगों को बदलते
दूर जो खड़े है वो कल को मेरे बगल थे
बात मेरी दिल में नहीं उसको ले अकल पे
मेहनत दिखेगा तुझे साफ़ मेरे शकल पे
ख़ुद का कुछ कर, दुसरे का ना कर नक़ल बे
तू सही है तेरी ज़िन्दगी में अगर हसी तेरे शकल पे
कड़क बन, मत बन तू ढोकला
सिर्फ पटेली तू मारता है, अंदर से खोखला
बातचीत से बात कम, सीधा पैसा रोकला
तू ट्रीपला बिठाता मैं चलाता बेटा चोकला
जितना भी दर्द आवे सब कुछ में दिल खोलके सहता
मैं अपने में खुश, मैं अपने में रहता
ज़रा गौर तो फर्मा क्या कर रहा है तेरा बेटा
अपने कमाई का किसी को मैं खाने नहीं देता
मेरे रास्ते में किसी को मैं आने नहीं देता
मेरी सोच है सुलझेली, मैं समजने नहीं देता
कितने सारे companies को मैं गाने नहीं देता
मेरे गाने करते खुश सबको
तारक मेहता का उल्टा चश्मा
सोच मेरी देगी तुझे उल्टा सदमा
चल कर मुकद्दमा क्यूंकि सच मेरे सर में, तू झूठ बोले डर में
भरोसा मुझे खुद पे उडूँगा बिना पर मैं
Random Song Lyrics :
- love is the end - owel lyrics
- hip hop (skit) - lyrical son lyrics
- luh me like dat - leeyou & danceey lyrics
- jabberwocky - degenhardt & kamikazes lyrics
- the mountain - gunship lyrics
- you got the rays - extreme music lyrics
- polizei - jebroer lyrics
- inception - mj parker lyrics
- mr. angel - tommy newport lyrics
- out of reach - dream theater lyrics