gani bhai - emiway bantai lyrics
[emiway bantai “gani bhai” के बोल]
[intro]
यो, what’s up?
क्या चालू है? हा*हा, ayy
बहुत दिन बाद वही vibe
किधर है भाई लोग?
ayy, ayy (हा*हा)
चल ए
huh, yay*yay*yay*yay
[chorus]
बाप बोला, बना डाला body भाई (body भाई)
हाँ, देख मेरी गाड़ी किया modify (modify)
हाँ, streams ऊपर, apple हो या spotify (spotify)
करूँ grind में, सोता नहीं मैं gani भाई (gani भाई)
बाप बोला, बना डाला body भाई (body भाई)
हाँ, देख मेरी गाड़ी किया modify (modify)
हाँ, streams ऊपर, apple हो या spotify (yay*yay*yay*yay)
करूँ grind में, सोता नहीं मैं gani भाई
[verse 1]
पहले था bt में लेकिन आज meeting में team का कर रहा मैं energy lift
सब बोले rapping में कुछ नहीं है, जिंदगी झंड है बे, मैंने भी ले डाला risk
परवाह क्यूँ करूँ मैं पैसे का? जब उसने बोला के उससे ही आती है रिज़्क़
मम्मी की family भी छोटे से घर पे थी, मैं बोला चलो अब कर डालते shift
सब उसी का gift है
खाने को ration अब लेते तो महीने का खर्चे का tension नहीं
rapper सिर्फ पहले की गरीबी सुना रहा
हक से कमा रहे आज, क्यों करे mention नहीं?
mansion नहीं, भाई तेरा castle मचाएगा
पैसे को खुदके पास रख के क्या फायदा?
औरों की life को easy कर
शोहरत ये साथ तेरे कब्र नहीं आएगा
जो भी सिखा रहा मैं गाने में, कर रहा मैं
हरामी लोगों के लिए मैं हरामी
हराम है बोला है उसने तो हराम है
डर रहा मैं किस से नहीं सिर्फ उससे डर रहा मैं
भर रहा मैं झोली पर पैसों पे मर रहा नहीं
दिल दुखे किसका भी ऐसा कुछ कर रहा नहीं
हार नहीं बाजी, कोई सामने उभर रहा नहीं
मुझसे कर मस्ती पर family से ज़रा नहीं
[pre*chorus]
काफी वक्त मेरा भी बीता है stressful
अभी blessed हूँ मैं, हो गया है stress गुल
सोचता नहीं, आज भी थोड़ा सा मैं rest लूँ
एक के बाद एक अपना best दूँ
prayer है life में, हूँ मैं successful (यो, यो, यो)
[chorus]
बाप बोला, बना डाला body भाई (बना डाला)
हाँ, देख मेरी गाड़ी किया modify (हाँ, देख इधर)
हाँ, streams ऊपर, apple हो या spotify (हाँ, चल ले)
करूँ grind में, सोता नहीं मैं gani भाई (gani भाई)
बाप बोला, बना डाला body भाई (body भाई)
हाँ, देख मेरी गाड़ी किया modify (हाँ, देख इधर)
हाँ, streams ऊपर, apple हो या spotify (spotify)
करूँ grind में, सोता नहीं मैं gani भाई
[verse 2]
सब कहते हैं diss करता मैं
पहले प्यार दिया दिखा नहीं
सबके गाने में like, share, support किया बा, वो भी किसे दिखा नहीं
उंगली करते ये सामने से लेकिन क्या ये भी बात किसी को दिखा नहीं?
जब इनकी बारी आयी साथ मेरा देने तब मुझे भी कोई यहाँ, दिखा नहीं (चल)
मैं वापस आया था, तू भागा ना रो के
“machayenge 4” बजा ना छोटे
fans तेरे चिल्लाएंगे खुद
“हाँ, bantai को लगेली भूख”
क्या बोला? bkp वाले को जिंदा छोड़ देना
बोल रहा तू fans को end तक
fans से हाथा*पाई कराइंगा, कैसा artist है बे?
बातें रखना सीख तू pen तक
छोटे तू कुछ भी सिखा रही है
उनको लड़ा रहा क्यों? जनता बेचारी है
तेरे भी fans को respect है लेकिन
bkp सौ नहीं हजार पे भारी है, समझ में आया क्या?
हाँ, मरे हुए मुर्दे खुद bkp fans को show पे जिंदा छोड़ देने की बात करे
मैं और मेरे fans के बारे में बोलने से पहले 2018 को याद करे
जो दूसरों की बंदियों के बारे बोले, ऐसे नल्ले को इधर बुलाते misogynist
diss पे सिर्फ miss को ये diss करे क्योंकि इनकी mister से गांड फटी, let’s f*ckin’ be honest
ये है नहीं उतने बड़े जितना दिखा रहे हैं, बन रहे हैं फोकट विशाल क्यूँ?
मेरे भी अरमान जागेंगे फिर लाफे उठेंगे, बे संभाल के चल अपना गाल तू
[chorus]
हाँ, बाप बोला, बना डाला body भाई (body भाई)
हाँ, देख मेरी गाड़ी किया modify (modify)
हाँ, streams ऊपर, apple हो या spotify (spotify)
करूँ grind में, सोता नहीं मैं gani भाई (gani भाई)
बाप बोला, बना डाला body भाई (body भाई)
हाँ, देख मेरी गाड़ी किया modify (हाँ, देख इधर)
हाँ, streams ऊपर, apple हो या spotify (yeah)
करूँ grind में, सोता नहीं मैं gani भाई (gani भाई)
[outro]
ओ gani भाई
सिर्फ इधर पे क्या? सिर्फ कमा रहे हैं money भाई
तू संभल के चल, तेरे पे लगेली है शनि भाई (हा*हा)
Random Song Lyrics :
- no kidding - nova stella lyrics
- alaska - little6way lyrics
- i dont lie - eiburie lyrics
- quite a guy - seventeen (aus) lyrics
- that would be home then - never been to berlin lyrics
- was morgen ist - max giesinger lyrics
- lungo’o - yuni vebra lyrics
- blue pilot - izaak opatz lyrics
- smells like diamond ore - ph0flopper lyrics
- hang on - le youth lyrics