dhundke dikha lyrics in hindi - emiway bantai - emiway bantai lyrics
मज़ा आ रहा है बहुत हार्ड है
सुन
मुझे ढूंड के दिखा मुझे ढूनडके दिखा
आब्बी इधर देख मुझे ढूनडके दिखा
मुझे ढूनडके दिखा चल चल
सुन हन हन हन
मैं हूँ वो हूँ जो हूँ मैं स्लो हूँ स्लो हूँ
स्लो हूँ मैं मेरा काश लेके देख
एक नहीं दो हूँ दो हूँ मैं
ढूनडके दिखा मुझे ढूनडके दिखा
ढूनडके दिखा
ढूनडके दिखा उसको जिसको डिस्को जाना नहीं पसंद
ढूनडके दिखा जो उँचाई पे बैठा है
फिर भी रखता नो घमंड
ढूनडके दिखा जो सच सुनके
सच बनके सॅचा जीटा है
ढूनडके दिखा जिसके अंधार
बाइबल क़ुरान और गीता है
बीता है जो वक़्त उससे बहुत कुछ उसने सीखा है
बहुत कुछ उसको है बताना
पर म्यूज़िक का जेनरेशन फीखा है
इन बातों को सुनना तू डासा साल बाद
फिर बोलेगा यह बंदा तीखा है
किसी के बलबूते कुछ नहीं करना है
यह उसका तरीका है
चल ढूनदके दिखा मुझे ढूनदके दिखा
मुझे ढूनदके दिखा मुझे ढूनदके दिखा
सब बोलेंगे गंजे पे फिरसे देखो
इसने बनाया रॅप
लेकिन मैं नाप ले रहा हूँ सो रहा हूँ
दे रहा हूँ स्लॅप गाने निकलरा हूँ
कार्लो किडनॅप चल चल
मेरी सोच को मेरी आदत को
लगा के तो देखो
मेरी सोच को मेरी आदत को
लगा के तो देखो
लगा के तो देखो फिर कैसा बदलेगा
जमेला बरफ भी फटत से पिघलेगा
झट से गिरेगा तू फटत से उठेगा
यह बता तू किस च्चत पे चडेगा
गिरने का दर वॉर छ्चोड़ दे
पैसे के पिच्चे मत जाना तू दौड़ के
मेरी यह बातें सुनेगा तू रोड पे
जो दिल मैं आता है कर के वो छोड़ दे
full dhundke dikha lyrics in hindi * emiway bantai
Random Song Lyrics :
- lihatlah lebih dekat (reprise) - sherina munaf lyrics
- revenge / rearview - nathan farias lyrics
- nascer de novo - davinex lyrics
- crypte - vii lyrics
- problem child - pj glizzy lyrics
- zero tolerance (demo) - the cunts (uk) lyrics
- gray hair - kesley bou lyrics
- a day in the life of a fool - billy eckstine lyrics
- right back to you - asil mansour lyrics
- vacay island - daveed diggs, india carney & ty taylor lyrics