
khidkiyan - dreamnote (드림노트) lyrics
Loading...
खिड़कियाँ खोल के रखना ज़रा
आएगा रास्ता कोई
आँखें ना मिचना, जागना सही
रोशनी रास्ते में होगी
डर तुमको को कैसा, जो मैं ना हूँ वहाँ
तुम्हारे ही लिए हूँ ये खत मैं लिख रहा
जो पढ़ लो तो मुस्कराना प्यार से यूँ ही
बेवजह सोचना क्या खता हुई
बात ये ठीक तो नहीं
हम कभी अर्श पे, फर्श पे कभी
यूँ ही चलती ये ज़िन्दगी
ग़म तुम को कैसा, जो चुप है ये समाँ
तुम्हारे ही लिए तो ये गीत लिख रहा
जो सुन लो तो गुनगुनाना प्यार से यूँ ही
तुम अकेले नहीं हो, तुम सा कहीं है कोई
मिल के गुनगुनाएँगे गीत यही हम कभी
Random Song Lyrics :
- kim bilir - ceza lyrics
- the new joint (dj's delite) - prince paul lyrics
- les pauvres - eman x vlooper lyrics
- last seen - bigsam (palestine) lyrics
- farda - bozorg lyrics
- hello world - clara joy lyrics
- in the now - adé hakim lyrics
- jage die mi000000 - monet192 lyrics
- бен (ben) - лакшери килла (luxury killa) lyrics
- boof - yung davon lyrics