tere janey ke baad - dream note lyrics
Loading...
तेरे जाने के बाद
ये जाना मैंने कि मेरे दिल का एक हिस्सा
गया है तेरे साथ
तेरे जाने के बाद
उदासियों से हुई है यारी
उसी ने छोड़ा मेरा हाथ
तेरे जाने के बाद
सूखी सी लगे बरसात
हवाओं ने भी छोड़ा मेरा साथ
मौसम बदल गए
जाने किधर गए
तेरे जाने के बाद
तारे भी नज़र आते नहीं
और चाँद से नहीं होती मेरी बात
सारे ख़फ़ा हो गए
जाने कहाँ खो गए
तेरे जाने के बाद
तेरे जाने के बाद
ये जाना मैंने कि मेरे दिल का एक हिस्सा
गया है तेरे साथ
तेरे जाने के बाद
उदासियों से हुई है यारी
उसी ने छोड़ा मेरा हाथ
तेरे जाने के बाद
ये जाना मैंने कि मेरे दिल का एक हिस्सा
गया है तेरे साथ
तेरे जाने के बाद
उदासियों से हुई है यारी
उसी ने छोड़ा मेरा हाथ
तेरे जाने के बाद
अधूरा हूँ मैं मेरे कल में आज
Random Song Lyrics :
- i found light - aviad lyrics
- špaga - mixa lyrics
- utopia - black tiger sex machine lyrics
- it's gonna be alright - michele wagner lyrics
- on vend - shotas lyrics
- του ντεμοντε & κουτεντε - nikos on the run (grc) lyrics
- butterfly locs - dattkidrob lyrics
- got me? (outro) - keku lyrics
- voices - hexx lyrics
- am pool refill - maeckes, dissy & yrrre lyrics