lirikcinta.com
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z 0 1 2 3 4 5 6 7 8 9 #

khidkiyan - dream note (ind) lyrics

Loading...

[dream note “khidkiyan” के बोल]

[verse 1]
खिड़कियाँ खोल के रखना ज़रा, आएगा रास्ता कोई
आँखें ना मींचना, जागना सही, रोशनी रास्ते में होगी
डर तुमको कैसा, जो मैं ना हूँ वहाँ
तुम्हारे ही लिए हूँ, ये ख़त मैं लिख रहा
जो पढ़ लो तो मुस्कुराना प्यार से यूँही…

[verse 2]
बेवजह सोचना, “क्या ख़ता हुई?”, बात ये ठीक तो नहीं
हम कभी अर्श पे, फ़र्श पे कभी, यूँही चलती ये ज़िंदगी
ग़म तुम को कैसा, जो चुप है ये समां?
तुम्हारे ही लिए है, ये गीत लिख रहा
जो सुन लो तो गुनगुनाना प्यार से यही…

[bridge]
woah*oh*oh, woah
woah*oh*oh, woah
woah*oh*oh, woah
woah*oh*oh, woah

[outro]
तुम अकेले नहीं हो, तुम सा कहीं है कोई
मिल के गुनगुनाएँगे, गीत यही हम कभी…

Random Song Lyrics :

Popular

Loading...